27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुल के एप्रोच पथ व डायवर्सन पर फिसलन भरे कीचड़ से आवागमन बाधित, लोगों में आक्रोश

संवेदक की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र के लोगों को परेशानी

कदवा. क्षेत्र में कई जगहों पर उच्च स्तरीय पुल व पुलिया का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. दूसरी ओर पुल निर्माण कार्य के संवेदक व संबंधित अधिकारी एप्रोच पथ तथा डायवर्सन नहीं बनाये जाने के कारण लोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. संवेदक की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश के बाद लोगों को फिसलन भरी कीचड़ से जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रह है. क्षेत्र के नूनगरा-कुम्हड़ी पथ, डुमरिया-सिकोड़ना के बीच डायवर्सन के ध्वस्त होने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. कोठीटोला के कचौरा जाने वाली लगभग 26 किलोमीटर लंबे प्रधानमंत्री पथ के अंतर्गत बने उच्च स्तरीय पुल के पास भी हाल बेहाल है. चौकी हाट से परलिया हाट के बीच तीन जगहों पर उच्च स्तरीय पुल बनाया जा रहा है. जिसमें एक जगह का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. कई जगहों पर संवेदक के मनमानी पूर्ण रवैये के कारण डायवर्सन बनाया ही नहीं गया है. जिससे बारिश होने के बाद धनगामा, धपरसिया, जाजा, सिकोड़ना, गोपीनगर आदि पंचायत के लोगों को आवागमन में समस्या उत्पन्न हो गयी है. आम लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत जदयू जिला सचिव अंजार आलम, भाजपा नेता सिकचल साह, अंकित अहमद, हसन खान सहित दर्जनों लोगों ने पुल निर्माण स्थल की जांच कर डायवर्सन नहीं बनाने वाले संवेदक के विरुद्ध लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें