ट्रैफिक डीएसपी ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, वसूला जुर्माना

ट्रैफिक डीएसपी ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, वसूला जुर्माना

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 6:34 PM

बलिया बेलौन सालमारी थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहा आंबेडकर चौक पर मंगलवार को ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में उनकी टीम ने आमजनों सहित पुलिस वालों का भी चालान काटा. साथ ही ट्रैफिक और साइबर फ्रॉड के बारे में माइनिंग करते हुए लोगों को जागरूक किया. इस दौरान कई वाहन चालकों का बगैर हैलमेट, दस्तावेज, ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चला रहे चालकों को जुर्माना लगाया. सड़कों पर हड़कंप की स्थिति बनी रही. यातायात डीएसपी के इस कार्रवाई की भनक सालमारी थाना पुलिस को लगी तो आनन-फानन में सालमारी पुलिस के एसआई अरविंद सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. सोमवार की देर शाम सालमारी पहुंचे आरक्षी अधीक्षक वैभव शर्मा से यहां की लचर ट्रैफिक व्यवस्था से लोगों ने अवगत कराया था. एसपी के आदेशानुसार यातायात डीएसपी ने ट्रैफिक नियम का पाठ पढ़ाया. साथ हीं जुर्माने की राशि वसूली. उन्होंने कुछ युवाओं को संदेश स्वरूप उनको समझाते हुए भविष्य में बगैर हेलमेट नहीं चलने की हिदायत दी.स्थानीय इंजीनियर जावेद ने ट्रैफिक डीएसपी से स्थाई यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version