शहर की सड़कों पर लग रहा जाम
पांच मिनट का सफर तय करने में आधा घंटे का लग रहा समय
कटिहार. शहर में पर्व त्योहार के मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त होने से लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल साबित हो रहा है. हालत यह है कि पांच मिनट का सफर तय करने में आधा से एक घंटे का समय लग रहा है. जिसके कारण लोग परेशान हो रहे हैं. मंगलवार को धनतेरस है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग खरीददारी करने के लिए बाजार में निकलेंगे. यदि जाम की समस्या यूं ही बनी रही तो लोग खरीदारी करने से भी वंचित हो जायेंगे. लगातार दो दिनों से शहर के सभी सड़कों पर भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. ट्रैफिक पुलिस जाम की समस्या को दूर करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है. कई जगह की हालत यह है कि जाम से परेशान लोग खुद से जाम हटा कर आगे बढ़ रहे हैं. सोमवार को शहर के लगभग सभी सड़कों पर भीषण जाम की समस्या से शहरवासियों को जूझना पड़ा. जाम में घंटों फंसकर लोग ट्रेफिक पुलिस को कोसते रहे. शहर के न्यू मार्केट, एमजी रोड, पानी टंकी चौक, गर्ल्स स्कूल रोड, विनोदपुर सहित अन्य सड़कों पर वाहन चालक घंटों तक जाम में फंसे रहे. दरअसल जाम की समस्या इसलिए भी अधिक लग रही है कि ट्रैफिक नियमों का पालन वाहनों से कराने में ट्रैफिक पुलिस नाकाम साबित हो रही है. जिन सड़कों पर एक तरफ रास्ता है. उन सड़कों पर दोनों ओर से वाहनों का परिचालन हो रहा है. सोमवार की दोपहर एमजी रोड में दोनों ओर से वाहनों का परिचालन हो रहा था. जबकि यह रोड पर एक तरफ से ही वाहनों का परिचालन होना है. यही नहीं नगर निगम का कचरा उठाने वाले ट्रैक्टरों का परिचालन भी दोपहर में भीड़-भाड़ वाले एरिया से होकर हो रहा है. दीपावली के समय ढेला पर बांस सहित अन्य समानों का भी बेरोकटोक ले जाने व लाने का काम हो रहा है. इससे भी कई सड़कों पर जाम की समस्या होते देखा गया. यह स्थिति मंगलवार को रही तो धनतेरस की खरीदारी के लिए लोग दुकान तक पहुंच ही नहीं पायेंगे और व्यवसायियों को नुकसान उठाना पड़ेगा.
सड़क किनारे वाहन खड़ी करने से लग रहा जाम
सड़क किनारे वाहन खड़ी करने से भी जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. बाजार खरीदारी करने पहुंचने वाले लोग, स्थानीय दुकानदार अपनी बाइक को सड़क किनारे की खड़ी करते हैं. इससे जाम की समस्या अधिक उत्पन्न हो रही है. चूंकि सड़क की चौड़ाई पहले से कम है. दोनों तरफ वाहन खड़ी कर देने से वाहन गुजरने में दिक्कत हो रही है. इसके साथ ही कई सड़कों पर अतिक्रमण होने के कारण भी जाम की समस्या विकराल रूप धारन किये हुए है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है