शहर की सड़कों पर लगेंगे ट्रैफिक लाइट सिग्नल, जाम मुक्त होगा शहर

शहर की सड़कों पर लगेंगे ट्रैफिक लाइट सिग्नल, जाम मुक्त होगा शहर

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 6:37 PM

प्रतिनिधि, कटिहार जिले में ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ व दुरुस्त बनाने को लेकर जिला प्रशासन फिलहाल शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक लाइट लगाने की कवायद में जुट गयी है. नये साल में शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक सिग्नल चालू हो जायेगा. जिससे शहर वासी को जाम से मुक्ति मिलेगी. बताते चले की वर्ष 2025 में शहरवासी को शहर के मुख्य चौक चौराहा पर ट्रैफिक सिग्नल मिलने वाली है. जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है. संबंधित कंपनी कुछ दिनों में शहर में ट्रैफिक लाइट लगाने के कार्य में जुट जायेंगे. ट्रैफिक लाइट लग जाने से शहर के मुख्य चौक चौराहा जाम मुक्त रहेगा तथा अनावश्यक रूप से सड़कों पर जाम नहीं दिखेगा. 10 स्थलों को किया है चयनित जिला प्रशासन ने ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स लगाने को बैठक कर शहर के 10 चयनित स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट्स लगाने को हरी झंडी दे दी है. जिसमें शहीद चौक, बाटा चौक, दुर्गा स्थान चौक, जीआरपी चौक, अमर जवान चौक, मिरचाई बाड़ी हनुमान मंदिर चौक,अंबेडकर चौक, कारगिल चौक सहित अन्य चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाया जायेगा. इन सड़कों पर सर्वाधिक होती है जाम शहर के इन चयनित सड़कों पर जाम ही जाम दिखती है. जिससे निपटने को लेकर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाया जा रहा है. कुछ मुख्य मार्ग पर तो दुर्घटना की संभावना है प्रबल रहती है. जिसमें जीआरपी चौक, अंबेडकर चौक महावीर मंदिर चौक, कारगिल चौक, बरमसिया पी एंड टी चौक, दुर्गा स्थान चौक, पानी टंकी चौक मुख्य रूप से शामिल हैं. यह सभी शहर के प्रमुख चौराहा है. जहां चारों दिशा से वाहनों का परिचालन होता है जिस कारण दुर्घटना की सभावनायें प्रबल रहती है. इन मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लग जाने से, शहर में काफी हद तक सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी. कहते हैं पदाधिकारी ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है. शहर के 10 स्थानों को चयनित कर लिया गया है. शीघ्र ही इन स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगा दिया जायेगा. सद्दाम हुसैन, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version