ट्रैफिक पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों से वसूला जुर्माना

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 11:37 PM

कटिहार. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के ऊपर यातायात थाना पुलिस ने सोमवार को सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की. सड़कों पर बाइक से हुंकार भर रहे लोगों के लिए सोमवार का दिन सही नहीं गुजरा. यातायात पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने वाले ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई करते हुए फाइन वसूला. शहर के अमर जवान चौक तथा कटिहार ब्लॉक के सामने यातायात प्रभारी दिनेश कुमार के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत शहर में बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस मोटरसाइकिल से चलने वाले चालक तथा चार चक्का वाहन में बिना सीट बेल्ट लगाये चालकों के ऊपर कार्रवाई की गयी. साथ ही जो लोग बाइक लेकर घर से निकले थे और वे हेलमेट गाड़ी के कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस साथ नही थे. उस पर कार्रवाई करते हुए ऐसे चालकों से जुर्माना वसूला गया. साथ ही ऐसे चालकों को जुर्माना वसूलने के बाद सख्त हिदायत दी गयी कि यदि आगे नियमों का पालन नहीं करेंगे तो भारी भरकम जुर्माना लगाया जायेगा. यातायात प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि एसपी जितेंद्र कुमार के निर्देश पर यह अभियान लगातार चल रहा है. आगे भी जारी रहेगा. सरकार के गाइडलाइन के बावजूद भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस और गाड़ी के कागजात के यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर ऐसे ही कार्रवाई होगी. दूसरी तरफ अब ऑनलाइन फाइन होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. नियमों का पालन करने वाले लोगों के जेब में यदि फाइन भरने के लिए पैसे नहीं हुई तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. क्योंकि ऑनलाइन जुर्माना से गाड़ी के ओनर गाड़ी पर जुर्माना लग जाता है. जिसे किसी भी हाल में भरना होता है. प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा की यातायात नियमों का पालन बेहद ही अनिवार्य है. इससे सड़क दुर्घटना में आप अपने आप का बचाव करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version