कटिहार ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चला रहे चालक के बीच हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर यमराज के वेशभूषा में लोगों को जागरूक करती दिखी. ट्रैफिक पुलिस के लगातार प्रयास के बावजूद भी बिना हेलमेट के लोग शहर के सड़कों पर बाइक यत्र तत्र चलाते दिखते हैं. यमराज को उतारने का अभिप्राय यह हुआ कि अगर हेलमेट नहीं लगाओगे तो सड़क दुर्घटना में मौत निश्चित है. यमराज भी तैयार है इसीलिए गाड़ी चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें. कार चलाते समय सीट बेल्ट एवं ट्रैफिक नियम एवं मोटर एक्ट का आवास पालन करें. शुक्रवार को पुलिस उपाधीक्षक, यातायात के नेतृत्व में शहर के शहीद चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जागरूक करने की दिशा में एक विशेष पहल की. इस दौरान यमराज के वेशभूषा में एक व्यक्ति लोगों को जागरूक करती दिखे. जिन लोगों ने हेलमेट नहीं लगाया था. यमराज उसके पास पहुंचते और मानो उसके प्राण हरने लगते हैं. हालांकि यह सिर्फ लोगों को जागरूक करने की दिशा में ट्रैफिक डीएसपी की एक पहल थी. जिसमें यमराज के वेश में व्यक्ति को सड़क पर उतारकर बाइक चालक को सावधान किया जा रहा था. अगर हेलमेट नहीं लगाया और सड़क दुर्घटना हुई तो जान भी जा सकती है. यातायात पुलिस के द्वारा यमराज के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी. जो बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे. उन सभी को हेलमेट का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है