22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायवर्सन पर पानी आने से कटिहार-डंडखोरा सड़क पर एक माह से आवागमन ठप

त्योहार के समय लोगों व छठव्रतियों की बढ़ी परेशानी

कटिहार. पर्व-त्योहार का समय है. ऐसे में खासकर डंडखोरा प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्रों स्व लोगों का जिला मुख्यालय आना जाना मुश्किल हो गया है. उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय से डंडखोरा प्रखंड सहित अन्य प्रखंड को जोड़ने वाली कटिहार शहर के कल्याण चौक से डंडखोरा कंधरपेली मुख्य सड़क के निर्माणाधीन धुसमर पुल के पास बने डायवर्सन पर पानी ओवरफ्लो होने की वजह करीब एक माह से आवाजाही पूरी तरह बंद है. सदर प्रखंड कटिहार अंतर्गत धुसमर पुल के समीप बने डायवर्सन पहले से ही क्षतिग्रस्त था. यह भी उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने हाल के दिनों में कई बार इस डायवर्सन की पूरी स्थिति को उजागर किया था. अगर वक्त रहते बेहतर तरीके से मरम्मति होती तो डायवर्सन पर पानी ओवरफ्लो नहीं होता और वाहनों व आमलोगों की आवाजाही बंद नही होती. गौरतलब है कि यहां क्षतिग्रस्त स्क्रू पाइन पुल को तोड़कर करीब 5.28 करोड़ की लागत से उच्च स्तरीय आरसीसी पुल निर्माण का कार्य चल रहा है. लेकिन पानी अधिक होने के कारण पुल निर्माण का कार्य अभी बंद है. ऐसे में यह भी माना जा रहा है कि निर्धारित समय पर पुल निर्माण का कार्य पूरा होना मुश्किल है. इसलिए लंबे समय तक लोगों के लिए आवाजाही का साधन यह डायवर्सन ही है. जिसकी स्थिति न केवल जर्जर है. बल्कि अब पानी ऊपर से बह रही है तथा कटिहार मुख्यालय-डंडखोरा-कदवा मुख्य पथ से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. यह भी उल्लेखनीय है कि अधिकारियों व जन प्रतिनिधियों का आना जाना इस होकर होता रहा है. पर अब तक किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया है. फलस्वरूप आवाजाही बंद होने की वजह से लोगों को अब पांच से आठ किलोमीटर की दूरी तय के आना-जाना कर रहे है.

प्रशासनिक व जनप्रतिनिधि उदासीनता से बनी यह स्थिति

इस बीच डंडखोरा के मुखिया पार्वती हेम्ब्रम, डंडखोरा विकास मंच के संरक्षक अख्तर हुसैन, दीपक गुप्ता, मंच के मनीष मंडल, परमानंद मंडल, आशुतोष पाठक, पूर्व उप मुखिया राज कुमार मंडल, पूर्व वार्ड सदस्य हरिमोहन सिंह, समाजसेवी ललन कुमार मंडल, कंचन मंडल ने बताया कि 2017 के बाढ़ में दोनों तरफ स्क्रु पाइप पुल का एप्रोच ध्वस्त हो गया था. उसके बाद डायवर्सन बनाया गया था. फिलहाल आरसीसी पुल का काम चल रहा है, जो पानी की वजह से बंद है. डायवर्सन की स्थिति काफी जर्जर हो चुका है. इस जर्जर अवस्था में लोगों का पैदल चलना व वाहनों की आवाजाही में मुश्किल होता है. कई वाहन तो दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके है. डायवर्सन में जगह-जगह हो चुके गड्ढे से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. अब तो डायवर्सन पर पानी आने की वजह से आवाजाही बंद हो गया है. इन लोगों ने यह भी कहा कि प्रशासन व जनप्रतिनिधि अगर सक्रियता दिखाती तो समय रहते डायवर्सन को दुरुस्त कर लिया जाता तथा आवागमन बंद नहीं होता. उन्होंने जिला प्रशासन से इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप करते हुए डायवर्सन को दुरुस्त करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें