एएनपीआर कैमरा लगाने से शहर में यातायात होगी नियंत्रित
नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने यातायात डीएसपी को पत्र लिखकर नये साल के मौके पर कटिहार यातायात पुलिस को पूरी तरह से हाईटेक बनाने पुलिस प्रशासन को बधाई दी है.
शिव मंदिर चौक की जगह महमूद चौक पर एएनपीआर कैमरा लगाने की मांग
कटिहार. नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने यातायात डीएसपी को पत्र लिखकर नये साल के मौके पर कटिहार यातायात पुलिस को पूरी तरह से हाईटेक बनाने पुलिस प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि शहर के कई प्रमुख स्थानों पर एएनपीआर कैमरा लगने से यातायात नियंत्रित होगी. चैंबर ने शिव मंदिर चौक की जगह महमूद चौक पर एएनपीआर कैमरा लगाने की मांग की है. चैंबर अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के निर्देश पर लिखे गये पत्र की जानकारी देते हुए महासचिव भुवन अग्रवाल ने बताया कि कटिहार शहर में एएनपीआर कैमरे से यातायात व्यवस्था नियंत्रित करने की योजना है. नये साल के मौके पर कटिहार यातायात पुलिस को पूरी तरह से हाईटेक बनाने के लिए पुलिस प्रशासन को बधाई दी है. एएनपीआर कैमरे से यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने की योजना से जहां यातायात व्यवस्था में अप्रत्याशित सुधार होगा. कैमरे की नजर उन वाहन चालकों पर होगी जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते है. एएनपीआर कैमरे लग जाने से ऐसे वाहन चालकों की तस्वीर कैमरे में कैद होगी. वाहन चालकों का चालान काटने में आसानी होगी जो उनके मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा. इसके तहत कटिहार शहर के अंबेडकर चौक, मनिहारी मोड़ और शिव मंदिर चौक पर एएनपीआर कैमरे लगाये जाने की योजना है. इस संबंध में व्यवसायियों से मिले फीडबैक के आधार पर चैंबर के समक्ष यह सुझाव आया है कि शिव मंदिर चौक पर लगाये जाने वाले एएनपीआर कैमरे को महमूद चौक पर लगाया जाय तो इससे यातायात पुलिस को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से और अधिक लाभ मिल सकता है. चूंकि, बिहार और बंगाल को जोड़ने वाला महमूद चौक दोनों राज्यों का इंट्री पॉइंट है. जो अपेक्षाकृत काफी संवेदनशील है. महासचिव ने आग्रह करते हुए व्यवसायियों से मिले फीडबैक के आधार पर शिव मंदिर चौक पर लगाये जाने वाले एएनपीआर कैमरे को महमूद चौक पर लगवाने के सुझाव को अमल में लाने की मांग की है. महासचिव ने कटिहार के पुलिस अधीक्षक को लिखे गए एक अन्य पत्र में बीट पुलिसिंग आरंभ किये जाने पर तमाम व्यवसायी और शहरवासियों की ओर से बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है