कटिहार. कटिहार रेल मंडल के रंगापानी और चटेर हाट स्टेशनों के बीच दुर्घटना को लेकर एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रभावित स्थल की डाउन लाइन से ट्रेनों का परिचालन आज सुबह 07:30 बजे से पुनः शुरू हो गया है. पहली यात्री ट्रेन लगभग 10:42 बजे डाउन लाइन से गुजरी. उल्लेखनीय है कि ट्रेन संख्या 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस को कंटेनर मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी थी. जिसके कारण सोमवार सुबह लगभग 08:55 बजे उक्त सेक्शन से ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया था. अप लाइन पर कल शाम 05:40 बजे ट्रेनों का परिचालन पुनबहाल कर दिया गया था. दुर्घटना के कारण 10 लोगों की जान चली गई और गंभीर रूप से घायल 10 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. नियमों का पालन करते हुए अनुग्रह राशि का भुगतान कर दिया गया है. मुख्य रेलवे संरक्षा आयुक्त जनक कुमार गर्ग ने रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 114 के अनुसार घटना की वैधानिक जांच शुरू कर दी है. आम जनता की जानकारी के लिए जांच की सूचना विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों पर जारी कर दी गई है. दुर्घटना के परिणामस्वरूप उक्त सेक्शन से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन, रद्द और पुनर्निर्धारित करना पड़ा.
ये सभी ट्रेनें रहेंगी रद्द
19 जून को ट्रेन संख्या 15710 न्यू जलपाईगुड़ी – मालदा टाउन एक्सप्रेस19 जून को ट्रेन संख्या 15769 अलीपुरद्वार – मरियानी इंटरसिटी एक्सप्रेस20 जून को ट्रेन संख्या 15770 मरियानी – अलीपुरद्वार इंटरसिटी एक्सप्रेस
पुनर्निर्धारित ट्रेनें
18 जून को रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 15926 डिब्रूगढ़ -देवघर एक्सप्रेस को 23:30 बजे के बजाय पुनर्निर्धारित समय 19 जून को 04:00 बजे किया गया है.18 जून को रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 15077 कामाख्या – गोमती नगर एक्सप्रेस को 20:00 बजे के बजाय पुनर्निर्धारित समय 19 जून, 2024 को 00:00 बजे किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है