– डीआरएम को लिखे पत्र बताया लोगों की परेशानी कटिहार सांसद तारिक अनवर ने कटिहार रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार को पत्र लिखकर मनिहारी तक स्थायी और नियमित रात्रि ट्रेन सेवा की कमी को दूर करने की मांग की है. जिला कांग्रेस प्रवक्ता पंकज कुमार तमाखुवाला ने बताया कि सांसद श्री अनवर ने मंडल रेल प्रबंधक को लिखे पत्र में कहा है कि मनिहारी के दक्षिण में साहिबगंज से रेल पुल के अभाव में रेल मार्ग से नहीं जोड़ा गया है और न ही इसे पूर्व में भालूका से जोड़ा गया है. परिणामस्वरूप, मनिहारी के लोगों की कटिहार पर विभिन्न आर्थिक और अन्य कारणों से निर्भरता काफी बढ़ गयी है. हर दिन हजारों लोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए मनिहारी से कटिहार की यात्रा करते है और रात्रि में घर लौटते है. उनके लिए ट्रेन सबसे विश्वसनीय और सुलभ परिवहन का साधन है. इनमें मरीज, उनके सहायक, छात्र, दिहाड़ी मजदूर, व्यापारी, सरकारी कर्मचारी, अदालत अधिकारी और अन्य लोग शामिल है, जो कटिहार की आर्थिक समृद्धि में कई तरह से योगदान करते है. सांसद ने कहा है कि जानकी एक्सप्रेस ट्रेन के दोपहर 02:45 बजे मनिहारी के लिए प्रस्थान करने के बाद मनिहारी के लिए कोई अन्य नियमित ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा मनिहारी के कई लोग नियमित रूप से एमएसटी सेवा का उपयोग करते है. ट्रेन संख्या 07537 जो मनिहारी से शाम 04:25 बजे प्रस्थान करती है और लगभग 05:30 बजे कटिहार पहुंचती है. मनिहारी टर्मिनल पर लगभग बारह घंटे तक निष्क्रिय खड़ी रहती है. इस ट्रेन को पुनः निर्धारित कर लगभग 06:00 या 07:00 बजे प्रस्थान कराया जाय. इससे छात्रों और आम जनता को होने वाली कठिनाइयों को काफी हद तक कम किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है