अमदाबाद में प्रशिक्षु सीओ ने लिया योगदान

अमदाबाद में प्रशिक्षु सीओ ने लिया योगदान

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 6:25 PM

प्रतिनिधि, अमदाबाद अमदाबाद अंचल कार्यालय में प्रशिक्षु अंचलाधिकारी ने योगदान लिया है. नव पदस्थापित प्रशिक्षु अंचलाधिकारी नैमिष कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार एक माह के लिए अमदाबाद अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि अंचलाधिकारी स्नेहा कुमारी द्वारा पदभार ग्रहण कराया गया. उन्होंने बताया कि भूमि विवाद से जुड़े समस्याओं का निष्पादन एवं भूमि नामांतरण सहित अन्य समस्याओं की समाधान करना मेरा प्राथमिकता में रहेगा. योगदान के मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गेश कुमार, राजस्व पदाधिकारी अनुपम कुमार, अंचल प्रधान सहायक श्रीकांत सिंह, राजस्व कर्मचारी पवन कुमार, मनोहर कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version