पदाधिकारियों को जूट की राखी बांध कर प्रशिक्षुओं ने मनाया रक्षाबंधन
जूट बढ़ावा को लेकर चीनी राखी को बायकट कर जूट की राखी बांधने का दिया संदेश
कटिहार. कृषि विभाग के कई पदाधिकारियों की कलाई पर बुधवार को प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं ने जूट से तैयार राखी को बांध कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. एससी महिला प्रशिक्षुओं ने संयुक्त निदेशक शष्य पूर्णिया सह जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा, उपपरियोजना निदेशक आत्मा के एसके झा, पूर्व परियोजना निदेशक आत्मा, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कटिहार, प्रभारी पाट विकास प्राधिकारी कटिहार एवं सहायक निदेशक उद्यान पदाधिकारी की कलाई पर खुद से तैयार जूट की राखी को बांधकर प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं ने जिले में जूट की बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले के सभी बहनों व भाईयों से चीनी राखी का बहिष्कार कर जूट के तैयार राखी को उपयोग में अपील की. राखी बांधनेवाली महिलाओं में काजल देवी, लक्ष्मी कुमारी, सादगी कुमारी समेत दर्जनों महिलाओं ने बताया कि दस दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त के बाद उनलोगों ने अपने स्तर से जूट की राखी तैयार कर प्रथम चरण में पदाधिकारियों की कलाई पर बांधी है. डीएओ राजेन्द्र कुमार वर्मा ने महिलाओं द्वारा तैयार राखी को देख प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनलोगों से आह्वान किया कि जूट से कई तरह के सामान बनाने की कला से परिपूर्ण हो चुकी हैं. कला को बनाये रखने के लिए जब चाहे तब कृषि विभाग में रखे हाईस्पीड मशीन का उपयोग कर सकती हैं. साथ ही दूसरे अन्य महिलाओं को जूट से कई तरह के सामान बनाने के लिए प्रोत्साहित करने पर बल दिया गया. ताकि जिले में जूट की खेती जो धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. इसे पुन: वापस लाया जा सके. इस मौके पर संयुक्त जिला कृषि कार्यालय के कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है