जूट के खिलौने बना कर उत्साहित हुए प्रशिक्षु

अवकाश के दिन भी जिला संयुक्त कृषि भवन में प्रशिक्षण को जमे रहे प्रशिक्षु

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 11:11 PM

कटिहार. मुहर्रम को लेकर अवकाश में भी जिला संयुक्त कृषि भवन के सभागार में संचालित जूट आधारित प्रशिक्षण में प्रशिक्षुओं की बुधवार को भीड़ लगी रही. जूट आधारित चल रहे प्रशिक्षण में जूट के कई तरह के खिलौने के निर्माण कर प्रशिक्षु उत्साह से ओतप्रोत रहें. संचालित दस दिवसीय जूट आधारित प्रशिक्षण के चाैथे दिन एससी प्रशिक्षुओं ने जूट के खिलौने, बैग व फोल्डर बना खुश नजर आयें. मालूम हो कि यह प्रशिक्षण 22 जुलाई तक होना है. कोलकाता से आयीं दो मास्टर ट्रेनरों में ट्रेनर शोभा रोजारियों व मास्टर ट्रेनर पापिया दास ने बताया कि प्रशिक्षुओं में सीखने की कला में तेजी आ रही है. मापी से लेकर मेजरमेंट तक कि क्रियाओं में निपूर्ण हो रहे हैं. पूर्व में जहां बार बार समझाने बुझाने के बाद भी जूट के शेप व जूट के रेशे की सिलाई के लिए परेशान हो रहे थे. अब महज इशारा के बाद ही शेप से लेकर सिलाई में परिपूर्ण हो रहे हैं, इस दौरान पांचवें दिन जूट के खिलौने में उल्लू, शिकहर, जूट का फोटो फेम, जूट की गणेशजी प्रतिमा,जूट का कलम स्टेैंड, जूट बैग छोड़ा बडा जूट की चटाई, टेबुल मैट टिक पोस्टर बनाकर दिखाया. इधर उपपरियोजना निदेशक आत्मा के शशिकांत झा ने बताया कि प्रशिक्षण का समय पूर्व से तय है, अवकाश के दिन में भी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षुओं द्वारा बनाये गये जूट के खिलौने, जूट का ट्रेनिंग फोल्डर, लैपटाॅप बैग, पानी बोतल बैग, समेत कई वीआईपी फाइल, जूट का सेविंग किट, फूटमैट, वॉल डिजाइनर आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version