मतगणना को लेकर कर्मियों व अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
कृषि बाजार समिति के प्रांगण में होने वाले मतगणना को लेकर गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कटिहार. लोकसभा आम निर्वाचन के तहत कटिहार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए शहर के तीनगछिया स्थित कृषि बाजार समिति के प्रांगण में होने वाले मतगणना को लेकर गुरुवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय व विकास भवन के सभाकक्ष में यह प्रशिक्षण आयोजित की गयी. प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व त्रुटि रहित मतगणना को लेकर सभी मतगणना कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है. उन्होंने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले मतगणना कर्मियों से मुखातिब होते हुए कहा कि मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी आदि के द्वारा दी जाने वाली प्रशिक्षण को गंभीरता से लें. चुनाव आयोग के मार्गदर्शिका के आलोक में आगामी चार जून को होने वाली मतगणना कार्य को सुनिश्चित किया जाना है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर ने त्रुटि रहित मतगणना कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइडलाइंस से अवगत कराते हुए ईवीएम के मतों की गिनती एवं पोस्टल बैलेट के द्वारा प्राप्त मतों की गिनती के लिए विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं एवं उत्पन्न समस्याओ के संबंध में बारी-बारी से अवगत कराकर उसके निदान के संबंध में मार्गदर्शन दिया. साथ ही मतगणना के दिन पर अलर्ट मोड में रहते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना को लेकर जारी दिशा निर्देश का शत-प्रतिशत अनुपालन कर त्रुटि रहित मतगणना कार्य सम्पादित करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ प्रतिनियुक्त माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक उपस्थित थे.
चार जून को प्रात: पांच बजे मतगणना केंद्र पहुंचने का निर्देश
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जानकारी दी गयी कि कटिहार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा वार मतगणना हॉल बनाये गये है. जिनमें 14 टेबल पर चरणवार मतगणना होगी. विधानसभावार प्रतिनियुक्त प्रत्येक सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ कंप्यूटर ऑपरेटर भी प्रतिनियुक्त किये गये है. उन्होंने बताया कि पोस्टल बैलट एवं इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसफरेड पोस्टल बैलट सिस्टम (ईटीपीबीएस) से प्राप्त सर्विस वोटर के मतों की गिनती के लिए अलग से मतगणना पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किये गये है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी टेबल वार मतगणना के प्रतिवेदनों को चरणवार संकलित कर निर्वाची पदाधिकारी को भेजेंगे एवं तत्पश्चात निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रेक्षक के संयुक्त अवलोकन के पश्चात मतगणना के चरणवार परिणाम की घोषणा की जायेगी. मतगणना केंद्र पर उद्घोषणा के लिए केंद्र भी बनाये जा रहे है. मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त किये गये सभी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को मतगणना के दिन प्रातः 5:00 बजे मतगणना केंद्र पर पहुंचने का निर्देश दिया. निर्धारित समय पर सभी प्रतिनियुक्त कर्मी व अधिकारी पहुंचेंगे तथा उनके मतगणना को लेकर ब्रीफिंग होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है