14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप सुरक्षा सप्ताह में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

भूकंप सुरक्षा सप्ताह में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

कटिहार जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से 15 से 21 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी को लेकर बुधवार को सदर अस्पताल में चिकित्सक, कर्मी तथा प्रशिक्षण ले रहे एएनएम को आपदा को लेकर जागरूक किया गया. आपदा के समय में त्वरित गति से रेस्क्यू करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. आपदा के प्रकार और उनसे निपटने की विधियां बारे जानकारी देते हुए आपदा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न प्रकार की आपदाओं जैसे भूकंप, बाढ़, आगजनी, भूस्खलन के बारे में बताते हुए प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने के बुनियादी सिद्धांतों, जैसे सीपीआर, घायलों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने और रक्तस्राव रोकने के तरीकों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. बताया की आपदाएं कभी भी और कहीं भी आ सकती हैं. लेकिन यदि हम सतर्क और तैयार हैं, तो जान-माल के नुकसान को कम किया जा सकता है. भूकंप की स्थिति में किस तरह से बचाव किया जाय. ताकि जान माल का कम से कम नुकसान हो इसे लेकर सभी को जागरूक किया गया. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कटिहार अमन कुमार ने बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला आपदा प्राधिकरण कटिहार के द्वारा जिला अधिकारी कटिहार के निर्देशानुसार 15 से 21 जनवरी तक भूकंप से सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. जिसे लेकर जिले भर में नुक्कड़ नाटक, सेमिनार और संगोष्ठी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सप्ताह से जिले में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. हमारा कटिहार भूकंप जोन में आता है. इसलिए खासकर भूकंप को लेकर जागरूकता बेहद जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें