19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपूर्ति विभाग में कार्यरत 15 कार्यपालक सहायक का ट्रांसफर

आपूर्ति विभाग में कार्यरत 15 कार्यपालक सहायक का डीएम ने किया ट्रांसफर

कटिहार. जिलान्तर्गत आपूर्ति विभाग में गत तीन वर्ष या उससे अधिक अवधि से एक ही स्थान पर पदस्थापित कार्यपालक सहायक को प्रशासनिक दृष्टिकोण से वर्तमान पदस्थापन कार्यालय से एनआइसी के रेंडमाईजेशन साफ्टवेयर के माध्यम से ट्रांसफर किया है. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने इस आशय से संबंधित आदेश जारी किया है. डीएम की ओर से ट्रांसफर संबंधी जारी आदेश के अनुसार कार्यपालक सहायक बबीता कुमारी को डंडखोरा प्रखंड से समेली प्रखंड में ट्रांसफर किया गया है. हालांकि इसकी प्रतिनियुक्ति जिला आपूर्ति प्रशाखा में है. डीएम की ओर से जारी आदेश के अनुसार अमेरिका प्रसाद चौहान को फलका प्रखंड से कटिहार अनुमंडल तबादला किया गया है. जबकि उदय कुमार सिंह को कोढ़ा प्रखंड से आजमनगर प्रखंड, अमित शर्मा को बरारी से अमदाबाद, हेमन्त कुमार गुप्ता को अनुमंडल कटिहार से प्राणपुर, सुमित कुमार को बारसोई से हसनगंज, कुणाल कुमार को समेली से फलका, अरविन्द कुमार को अमदाबाद से मनसाही, कंचन कुमारी को मनसाही से बारसोई, अंकुश बन्दोपाध्याय को आजमनगर से कोढ़ा, पुनेश कुमार बमबम को हसनगंज से कुरसेला, पंकज कुमार साह को कुरसेला से डंडखोरा, दिवाकर चन्द्र साह को अनुमंडल बारसोई से कटिहार प्रखंड, पुरूषोत्तम प्रसुन को कटिहार प्रखंड से बरारी तथा हेमन्तर सिंह को प्राणपुर से अनुमंडल बारसोई ट्रांसफर किया गया है. सभी संबंधित कार्यपालक सहायक को आदेश दिया गया है कि वे निर्धारित तिथि तक नव पदस्थापित कार्यालय में योगदान करना सुनिश्चित करेंगे. अन्यथा की स्थिति में वे निर्धारित तिथि के बाद को स्वतः विरमित समझे जायेंगे. संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी व आपूर्ति निरीक्षक को आदेश दिया गया है कि वे संबंधित कार्यपालक सहायक को नव पदस्थापित कार्यालय में योगदान करने के लिए ससमय विरमित करना सुनिश्चित करेंगे. अन्यथा की स्थिति में सारी जवाबदेही संबंधित पदाधिकारी की होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें