कटिहार जिला परिवहन विभाग की जुगाड़ गाड़ी पर कार्रवाई शनिवार से शुरू हो गयी. जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में आधा दर्जन जुगाड़ गाड़ी को पकड़कर उसे जब्त कर लिया है. बताते चले कि मुख्यालय के निर्देश पर जिला पदाधिकारी ने जुगाड़ गाड़ी के परिचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है. ऐसे में वाहनों की गिनती में नहीं आने वाले जुगाड़ गाड़ी का परिचालन सिस्टम पर ही सवाल खड़े कर रहे थे. जिसे लेकर जिला प्रशासन जुगाड़ गाड़ी मन्युफैक्चरिंग एवं चलाने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई में जुट गयी है. शनिवार को बालमुकुंद प्रसाद के नेतृत्व में परिवहन पदाधिकारी एवं बल के सहयोग से छापेमारी की. इस दौरान आधा दर्जन जुगाड़ गाड़ी को परिवहन विभाग ने पकड़कर जब्त किया. कहते हैं परिवहन पदाधिकारी ————————————- जुगाड़ गाड़ी के परिचालन जिले में अब नहीं होगी. जिले के सड़कों पर अगर जुगाड़ गाड़ी दिखेगी तो वह जब्त कर लिया जायेगा. इसके अलावा जुगाड़ गाड़ी मैन्युफैक्चरिंग करने वाले इंजीनियरिंग वर्क्स के विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जायेगी. जब्त जुगाड़ गाड़ी को नष्ट कर उसे कबाड़ में बिक्री कर किया जायेगा. बालमुकुंद प्रसाद, जिला परिवहन पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है