ट्रांसपोर्टर व ट्रक चालक पर मक्का गायब करने का आरोप-

मनिहारी के नारायणपुर निवासी मक्का व्यापारी जुनेद शाहनवाज का आठ लाख 34 हजार 420 रूपये का मक्का गायब हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 12:42 AM

मनिहारी.मनिहारी के नारायणपुर निवासी मक्का व्यापारी जुनेद शाहनवाज का आठ लाख 34 हजार 420 रूपये का मक्का गायब हो गया है. पीड़ित ने प्राणपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. 21 नवंबर को बस्तौल प्राणपुर में 29 टन 815 किलो मक्का लोड ट्रक में कराया था. मिदनापुर पश्चिम बंगाल भेजा गया. हाजीपुर तक संपर्क में था. पीड़ित ने जय किसान ट्रांसपोर्टर एजेंसी सुधीर चौरसिया, सारण निवासी ट्रक चालक सह मालिक अरविन्द सिंह पर मक्का गायब का आरोप लगाया है. पीड़ित ने प्राणपुर पुलिस से मक्का की बरामदगी की मांग किया है.

कोढ़ा पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

कोढ़ा .एसपी के निर्देश पर शनिवार को कोढ़ा पुलिस ने एनएच 31 समेत विभिन्न जगहों पर वाहन जांच अभियान चलाया. वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व थाना अध्यक्ष कर रहे थे. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो पहिया वाहन, चार पहिया वाहन समेत आदि वाहनों का जांच किया गया. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान छोटे बड़े वाहनों के चालक से संबंधित ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस के कागजात, रोड परमिट, रोड टैक्स, सीट बेल्ट,ऑवरलोडिंग के साथ अन्य प्रकार की बारीकी से जांच की गयी. पुलिस ने बताया कि सड़क सुरक्षा दृष्टिकोण व सड़क दुघर्टना पर रोक लगाने को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. कोढ़ा पुलिस के द्वारा चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान से दोपहिया वाहन चालकों में हड़कंप का माहौल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version