मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है वृक्ष : एसडीओ

प्रभात खबर के नया पौधा, नया जीव अभियान के तहत बीडी कॉलेज में किया गया पौधारोपण

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 11:33 PM

बारसोई. पेड़ पौधे पृथ्वी के शृंगार हैं. पर्यावरण संतुलन में इनका होना अनिवार्य है. पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रभात खबर की ओर से चलाये जा रहे नया, पौधा नया जीवन अभियान के तहत शनिवार को बीडी कॉलेज में पौधारोपण किया गया है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीओ दीक्षित श्वेतम, एसडीपीओ अजय कुमार, डीसीएलआर प्रियंका कुमारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में बीडीओ हरि ओम शरण, कॉलेज प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जिन्ना, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रिंकू सिंह, उपमुख्य पार्षद प्रमोद कुमार साह, मनरेगा पीओ शैलेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, गणमान्य लोगों में रोशन अग्रवाल, अंकित कुमार सिंह उर्फ भोला आदि लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीओ दीक्षित श्वेतम ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए किया. उन्होंने प्रभात खबर के पर्यावरण संरक्षण अभियान की प्रशंसा की, और कहा कि प्रभात खबर सामाजिक व नैतिक दोनों जिम्मेदारी निभा रहा है. उन्होंने इस अभियान से सबों को प्रेरणा लेने की बात कही तथा अपने आसपास पौधारोपण करने को कहा. उन्होंने कहा कि जिस गति से जनसंख्या बढ़ रही है और मनुष्य निजी लाभ के लिए जंगल के वृक्ष को काट रहे हैं. आनेवाले समय में यह विकराल समस्या उत्पन्न करेगी. इसलिए यह जरूरी है कि सभी अपने जीवन काल में पौधारोपण करें तभी पर्यावरण संतुलित रहेगा. उन्होंने वहां उपस्थित मनरेगा के पीओ को महाविद्यालय परिसर में आवश्यकता के अनुसार अधिक से अधिक पौधा लगाने का निर्देश दिया. साथ ही पौधा के बड़ा होने तक उसकी देखरेख के लिए पौधा के चारों तरफ घेरा लगाने की बात कही. एसडीपीओ अजय कुमार ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक है. वृक्ष का जड़, तना, पत्ता, फल, फूल सभी भाग मनुष्य के काम आता है, इसलिए वृक्ष हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है और यह पौधारोपण से ही संभव है. डीसीएलआर प्रियंका कुमारी ने कहा कि जो आनंद हमें वातानुकूल भवन में बैठकर नहीं आ सकता वह आनंद वृक्ष के नीचे बैठकर आता है. यह हमें फल-फूल के साथ ऑक्सीजन भी प्रदान करता है तथा कार्बन डाइऑक्साइड गैस को संतुलित करता है, जिससे हम सांस ले पाते हैं. इसलिए हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि प्रभात खबर के द्वारा चलाया जा रहा है यह अभियान सराहनीय है. इससे पर्यावरण संतुलन में मदद मिलेगी, इसके अलावा वहां उपस्थित लोगों ने भी वृक्ष के महत्व के बारे में बताया तथा छात्र एवं छात्राओं को पौधारोपण करने का संकल्प दिलाया तथा अपने परिजन एवं दोस्तों को भी इसके लिए प्रेरित करने को कहा. महाविद्यालय की छात्राओं ने कहा कि अब तक हम यहीं समझते थे कि हमारा कार्य सिर्फ पढ़ाई करना है. पर जिस प्रकार अतिथियों ने हमें पेड़ के महत्व के बारे में बताया है. पौधारोपण मानव जीवन के भविष्य के लिए अनिवार्य है, अगर हम अभी नहीं संभलें तो इसका खामियाजा भविष्य में भुगतना पडेगा. इस अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं सहित शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मी में कावेरी भट्टाचार्य, बुलबुली बोसाक, सुरभि दत्त, निशांत आनंद, शाहिद सिद्दीकी, शाहजहां, विश्वजीत दास, गोपी नुनिया, दीपांकर कुमार दास, कार्यक्रम सहयोगी में राजकुमार साह, विजय भारती, जयराम यादव, अनुज कुमार, नौशाद अंसारी आदि उपस्थित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version