Loading election data...

देश में जनजाति समुदाय का है महत्वपूर्ण स्थान : प्राचार्य

आवर आन स्कूल में जनजातीय गौरव पखवारा का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 10:28 PM

बलिया बेलौन. आवर आन स्कूल दनीयां आजमनगर में गुरुवार को सचिव रियाज आलम की अध्यक्षता में प्राचार्य व शिक्षकों की उपस्थिति में जनजातीय गौरव पखवारा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की हमारे देश में जनजाति समुदाय का महत्वपूर्ण स्थान है. आजादी की लड़ाई में जनजाति समुदाय ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. जनजाति समुदाय के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती पर 26 नवंबर तक जनजातीय गौरव पखवारा मनाया जाता है. उन्होंने कहा की देश के लिए जनजाति समुदाय के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. जनजातीय गौरव पखवारा के माध्यम से इस समुदाय के सांस्कृतिक विरासत की महत्व को बनाये रखने के लिए अच्छा पहल है. प्राचार्य सुमित कुमार ने कहा की छात्रों को भारत के जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया. उनके जीवनी की जानकारी देने के उद्देश्य से इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इस अवसर पर रियाज आलम, सुमित कुमार, मुजस्सिम आलम, हसीब आलम, रौनक हसन, तजकीर आलम, ज्योत सैन, फिरोज आलम, राजीव कुमार, मेराज आलम, मुजम्मिल आलम सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version