24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी समाज ने मनाया कर्मा महोत्सव

पारंपरिक वेशभूषा में की करम डाल की पूजा

हसनगंज. कोढ़ा प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत स्थित अघनू उरांव खेल मैदान में प्रकृति महापर्व कर्मा महोत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में बड़े विधि विधान से महिलाएं करम डाल की पूजा करते हुए अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना के साथ प्रकृति रक्षा की कामना की. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्णिया लोकसभा के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव व पूर्व राज्य शिक्षा मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो मौजूद रहे. महोत्सव को संबोधित करते हुए सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बताया कि आदिवासी समाज बहुत ही सभ्य समाज है. ईमानदार समाज है. जो प्रकृति के पूजक है. जल, जंगल, जमीन में पहला हक आदिवासी समाज का है. मौके पर सांसद ने सभी आदिवासी समाज के लोगो को कर्मा पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी. साथ ही महोत्सव में पूर्णिया जिला आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष विजय उरांव, पूर्णिया के महासचिव राजेंद्र उरांव, बिहार आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र उरांव, युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद लकड़ा, सलाहकार समिति के सदस्य रमेश खलखो, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद (युवा प्रकोष्ठ) प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सोरेन, महासचिव मनोज मुर्मू, प्रदेश सचिव हीरा उरांव, कटिहार जिला आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष सुग्रीव उरांव, जिला उपाध्यक्ष मोहन उरांव, नरेश उरांव भखरीपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मुकेश उरांव, जिला अध्यक्ष भीम आर्मी उत्तम पासवान, आरक्षण बढ़ाओ संविधान बचाओ संघर्ष समिति जिला अध्यक्ष भोला पासवान, पूर्व राज्य शिक्षा मंत्री डॉ रामप्रकाश महतो, युवा प्रकोष्ठ जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी सह रक्त दाता संजय कुजूर, जिला सचिव संजय तिर्की, राजवाड़ा पंचायत के वार्ड सदस्य 10 के मुकेश कुमार उरांव व जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ आखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के सिनोद उरांव ने बताया कि आदिवासी समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला कर्मा पर्व में करम देवता की पूजा की जाती है. इस पर्व के दौरान अविवाहित लड़कियां उपवास रखती है. साथ ही आदिवासी पुजारी के द्वारा पूजा-अनुष्ठान करते हुए कर्म पर्व के दिन सामूहिक नृत्य और गायन के साथ उत्सव मनाया जाता है. मौके पर जिला सहित पड़ोसी कई राज्यों से आदिवासी समाज की टीम पहुंच पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य पेश करते हुए बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कर्मा महोत्सव मनाया. इस अवसर पर अजय उरांव, लक्खी उरांव, मुखिया प्रतिनिधि हसन राजा, उपसरपंच शंभू कुमार चौबे, आजाद अली, पूर्व मुखिया वंदना देवी, गौतम, चितरंजन उबोध, शिवेक, अरुण, विवेक, मनोज, सुमित, सरमोद, सोनु, अमित, विकेश, सत्येंद्र, प्रकाश, अनिल, बिनोद, सुमित, संदीप, रोहित संगीत, रमेश निरंजन, कमलदेव , राहुल, दिनेश प्रकाश, चंदन सहित समस्त आदिवासी समाज ने इस आयोजन को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें