कटिहार में आत्मदाह का प्रयास: कलेक्ट्रेट में सोमवार को उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब दर्जनों आदिवासी महिलाएं आत्मदाह का प्रयास करने लगी. महिलाओं ने शरीर पर डीजल छिड़क लिया. हालांकि प्रशासनिक अधिकारी व पुलिसकर्मियों ने महिलाओं को कार्रवाई का भरोसा देकर मामले को शांत किया. कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं का आरोप था उनकी जमीन दबंगों ने जबरन हड़प लिया. दबंगों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. सभी महिलाएं ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित संताली टोला से कलेक्ट्रेट पहुंची थी. महिलाओं का कहना था कि उनके दादा की जमीन है.
Also read : डायन बताकर महिला की पिटाई, परिजनों ने दर्ज कराई एफआईआर
लेकिन कुछ भू-माफिया उनकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. सोमवार की सुबह बड़ी संख्या में बदमाश पहुंचे व महिलाओं के साथ मारपीट की. घर के समान को बाहर फेंक दिया. कई सामान अपने साथ भी ले गये. पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाया कि कुछ बदमाशों ने उनके साथ गलत करने की भी कोशिश की. दबंग के इस अत्याचार के खिलाफ और कानूनी सहायता नहीं मिली. इसके बाद महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची और आत्मदाह का प्रयास किया. महिलाएं अपने साथ डीजल का बोतल लेकर आयी थी.
कटिहार में आत्मदाह का प्रयास: महिलाओं के ऊपर दमकल गाड़ी से पानी छिड़ककर महिलाओं को कराया गया शांत
कलेक्ट्रेट में जब महिलाओं ने अपने उपर डीजल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया तो वहां मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी व पुलिस जवानों ने महिलाओं को ऐसा करने से रोका. पीड़ित महिलाओं का कहना था कि वह सभी आज यहीं पर अपनी जान दे देंगी. सभी महिलाओं को एसडीओ अपने परिसर ले आये. जहां पर दमकल गाड़ी को बुलाया गया. सभी महिलाओं पर पानी की बौछार हुई. इसके बाद एसडीओ पीड़ित महिलाओं से पूरे मामले से अवगत हुए. उन्हें भरोसा दिलाया कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे. उन पर कार्रवाई होगी. आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा.
Also read: बसनही पुलिस की बड़ी कार्रवाई- 151 लीटर विदेशी शराब के साथ स्कॉर्पियो जब्त, शराब तस्कर गिरफ्तार
कटिहार में आत्मदाह का प्रयास: कोर्ट में है संबंधित जमीन का मामला
जिला प्रशासन की ओर से डीपीआरओ सदफ आलम ने बताया कि सोमवार को ऑफिसर कॉलोनी निवासी अमरनाथ राय की पुत्री गौरी देवी करीब 6-7 आदिवासी महिलाओं के साथ एसडीओ सदर को आवेदन दिया. आवेदन के माध्यम से जानकारी दी गयी कि कुछ दबंग लोगों ने ऑफिसर कॉलोनी स्थित करीब 76 डिसमल जमीन पर कब्जा कर लिया गया है. प्राथमिक जांच के दौरान यह पता चला कि उक्त जमीन मालती देवी पति-महावीर मंडल, गणेशी यादव पिता-इतवारी यादव, दरोगी यादव पिता-इतवारी यादव, प्रकाश झा पिता-बनवारी झा के जमाबंदी जमीन है.
इस जमीन पर दखल कब्जा किसी भी पक्ष का नहीं है. परती जमीन रहने के कारण आदिवासी समूह के कुछ लोगों के द्वारा टीन का शेड बना रखा था. आसपास लोगों से पूछताछ करने से यह पता चला कि जमीन का केस व्यवहार न्यायालय कटिहार में लंबित है. उक्त मामले को जमीनी स्तर से जांच के लिए अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार सदर के द्वारा अंचलाधिकारी कटिहार एवं राजस्व कर्मचारी को आदेश दिया गया है.
कटिहार में आत्मदाह का प्रयास: 2023 में भी हुआ था विवाद, जमीन खाली करने को लेकर दो दिन पूर्व दिया था अल्टीमेट
सत्यवती कुमारी ने कहा कि 2023 में भी इसी तरह का विवाद हुआ था. इसको लेकर मामला भी दर्ज है. दो दिन पहले ही अनिकेत सिंह अपने सभी साथियों के साथ पहुंचकर जमीन खाली करने की धमकी देकर गया था. सोमवार की सुबह उनलोगों के साथ मारपीट की. महिलाओं ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन पहले ही ध्यान देता तो आज इस तरह की नौबत नहीं आती.