कटिहार. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की ओर से गोलीबारी की घटना के विरोध में सोमवार को मनसाही प्रखंड मुख्यालय में महाधरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में आदिवािसयों ने कटिहार-मनिहारी मुख्य मार्ग को भी जाम कर विरोध जताया. धरना प्रदर्शन में बलरामपुर विधायक महबूब आलम भी शामिल हुए. वक्ताओं ने कहा कि मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के पिंडा गांव में भूमि विवाद को लेकर आदिवासियों पर अंधाधुंध फायरिंग 30 नवंबर को की गयी थी. जिसमें चार लोगों को गोलियां लगी थी. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी थी. तीन लोग गंभीर रूप से घायल का इलाज अभी चल रहा है. उक्त पूरी घटना में पुलिस प्रशासन का रवैया आरोपितों के साथ मिली भगत दिख रहा है. क्योंकि घटनास्थल पर पुलिस सूचना मिलने के घंटों बाद भी नहीं पहुंची थी. पुलिस कुरेठा रेलवे गेट पर मुक दर्शक बनी रही. घटनास्थल पर आरोपितों द्वारा घंटों गोलियां चलयी जाती रही. आरोपितों ने चार लोगों को गोली मार दी थी और दो ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया गया था. पुलिस ने अभी तक मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने में विफल रही है. पुलिस की लापवाही के विरोध में आदिवासी समाज ने प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया. मनिहारी- कटिहार मार्ग को कई घंटे तक जाम करके रखा. आदिवासियों ने सभी आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग किया. इस मौके पर बलरामपुर विधायक महबूब आलम, पूर्व महिला आयोग की सदस्य सीमा उरांव, ललित तुर्की, अखिल भारतीय युवा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव हीरा उरांव, फुलहारा पंचायत के बबलू सोरेन, भाकपा माले के केंद्रीय सदस्य विटका हेंब्रम, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के विजय उरांव, मुकेश उरांव सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है