गैप डिफेंस स्कूल में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि
गैप डिफेंस स्कूल में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी गयी श्रद्धांजलि
बलिया बेलौन गैप डिफेंस स्कूल आजमनगर में पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए डायरेक्टर प्रो डॉ तहसीन फातमा, वायु सेना के सेवानिवृत्त पदाधिकारी सह गैप डिफेंस स्कूल के सचिव जावेद आलम ने 40 वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद होना गर्व की बात है. शहीद जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शहीदों को नमन किया. उन्होंने कहा की भारत मां के यह लाल अपनी जान गंवा कर देश की रक्षा करते है. उनकी कुर्बानी हमेशा याद रखी जायेगी. प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों को याद किया जायेगा. आतंकवाद पूरी मानवता का सब से बड़ा दुश्मन है. पूरा विश्व इसके खिलाफ है. आतंकवादी जितना बड़ा हमला करें. सैनिकों के हौसले को दबा नहीं सकते है. शहीद हुए जवानों से प्रेरणा लेकर देश के सैनिक आतंकवादियों को कुचलने में सफल होते है. इस अवसर पर शोक सभा में विद्यालय से छात्र, अभिभावक, गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है