21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024: ट्रॉफी गौरव यात्रा के कटिहार पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

ट्रॉफी गौरव यात्रा के कटिहार पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

कटिहार बिहार में पहली बार 11 से 20 नवंबर तक होने वाली विमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का ट्राॅफी गौरव यात्रा के यहां पहुंचने पर शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से भव्य स्वागत किया गया. इसको लेकर स्थानीय खेल भवन सह व्यायामशाला में एक कार्यक्रम आयोजित कर जिला प्रशासन सहित कई वरीय अधिकारियों ने उनके स्वागत को यादगार बनाया. मौके पर जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण है. पहली बार बिहार इसकी मेजबानी कर रही है. ट्रॉफी सामने रखी गयी है. यही ट्रॉफी सभी 38 जिले में ट्रॉफी गौरव यात्रा चल रही है. यह यात्रा आज कटिहार पहुंची है. यात्रा में शामिल सभी खिलाड़ियों एवं सदस्यों का स्वागत किया गया है. खिलाड़ियों एवं खेलप्रेमियों से अपील है कि खेल को बढ़ावा देने के लिए आगे आये तथा कटिहार सहित बिहार एवं देश का नाम रोशन करें. एसपी ने कहा कि एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन बिहार में हो रहा है. यह गौरव की बात है. इस खेल में इंडिया की जीत हो. यही सब लोगों की चाहत है. खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए 38 जिले में यह यात्रा निकाली गयी है. इसी कड़ी में यह यात्रा कटिहार पहुंची है. जहां गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया है. उल्लेखनीय है कि यह ट्रॉफी गौरव यात्रा गत 14 अक्तूबर शुरू हुई है, जो 10 नवंबर तक चलेगी. यह यात्रा बिहार के सभी 38 जिलों से होकर गुजरेगी. इस प्रतियोगिता की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है. जो गौरव की बात है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, हॉकी इंडिया और एशियन हॉकी फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में यह खेल प्रतियोगिता बिहार के राजगीर में आयोजित किया जा रहा है. इस चैंपियन ट्रॉफी में भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की महिला टीम हिस्सा ले रही हैं. राजगीर में स्थित अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर के हॉकी ग्राउंड में प्रतियोगिता के सभी मैच खेले जायेंगे. भारत 2023 में विजेता रहा है. ऐसे में इस बार भी अपना देश इस चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए आतुर है. जिसका हौसला अफजाई जरूरी है. इस मौके पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह वरीय उप समाहर्ता सदफ आलम सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें