सदर अस्पताल में जहां-तहां खड़ी वाहन लगाने से परेशानी

सदर अस्पताल में जहां-तहां खड़ी वाहन लगाने से परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 6:46 PM
an image

मरीजों के साथ-साथ अस्पताल के कर्मी भी पार्किंग में नहीं लगाते हैं वाहन कटिहार सदर अस्पताल में बनाये गये पार्किंग को लेकर आने वाले मरीज व परिजनों के लिए गाइडलाइंस तो जरूर जारी किया गया है. लेकिन अस्पताल के कर्मियों के वाहनों को लेकर अधिकारी अपनी आंख बंद कर लेते हैं. सदर अस्पताल में आने वाले मरीज हो या कर्मी के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. ताकि सभी यहां वहां अपनी वाहन को पार्क नहीं करें. जिससे अस्पताल परिसर में आने जाने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो. मरीज तो इस गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं. लेकिन खुद सदर अस्पताल के कर्मी पर अधिकारियों का बस नहीं चल रहा है. अस्पताल के कर्मी अपने वाहन को यहां वहा खड़ा कर देते हैं. जिससे अस्पताल आने वाले मरीजों को काफी परेशानी होती है. जबकि अस्पताल परिसर में पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है. ताकि अस्पताल आने वाले मरीज हो या कर्मी अपनी वाहन को सही तरीके से व्यवस्थित रूप से पार्किंग स्थल पर लगायें. जिससे सदर अस्पताल परिसर अतिक्रमण जैसा न रहे. लेकिन अस्पताल के कर्मी ही सभी आदेशों का धज्जियां उड़ा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version