18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलासी में ट्रक-बाइक की टक्कर, पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी

गंभीर स्थिति देख डॉक्टर ने जख्मियों को भागलपुर किया रेफर

कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच 81 पथ पर ईट भट्टा के निकट बाइक व ट्रक की आमने-सामने में भिड़ंत हो गयी. जिसमें थाना क्षेत्र के मधुरा पंचायत निवासी मिथुन महलदार उम्र 30 वर्ष व उनका पुत्र सन्नी कुमार उम्र तीन वर्ष दोनों पिता पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जहां दोनों जख्मी को ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर सदर अस्पताल कटिहार में भर्ती कराया. आक्रोशित ग्रामीण व परिजन एनएच 31 पथ को जाम कर दिया. कटिहार- गेड़ाबाड़ी मार्ग करीब दो घंटे तक जाम रखा. जिसके कारण लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को दिन के करीब 9:30 बजे कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलसी के समीप भट्ठा डोरियाबाड़ी के सामने एक बालू लदी ट्रक एवं एक पल्सर बाइक के आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर की आवाज कुछ दूर तक सुनाई पड़ी. इस सड़क दुर्घटना में पिता व पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों के सहयोग से दोनों जख्मी पिता-पुत्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल कटिहार ले जाया गया. जहां दोनों जख्मी का प्राथमिक उपचार कर जख्मी की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों पिता पुत्र को मेडिकल कॉलेज भागलपुर रेफर कर दिया. परिजनों का कहना है कि सुबह ही अपने बेटे को लेकर किसी काम से मिथुन कुमार बाइक से गेड़ाबाड़ी निकले थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कोलासी ईट भट्ठे के समीप जैसे ही वे पहुंचे. तीव्र मोड़ होने के कारण वे अपने बाइक के आगे कार को ओवरटेक करने में बाइक अनियंत्रित हो गयी. जाकर सामने से आ रहीं ट्रक से टकरा गयी. जिससे बाइक पूरा क्षतिग्रस्त गया. दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद उपस्थित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 81 सड़क मार्ग को दो घंटे के लिए जाम कर दिया. मौके पर कोलासी पुलिस जब पहुंची तो लोगों को समझा बुझाकर जाम खाली कराया. दोनों क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गये. मौके पर पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया. अपने साथ थाना लेकर चले गये. बकौल जख्मी के परिजनों के मुताबिक जख्मी की हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें