Katihar news : असंतुलित ट्रक पेड़ से टकराकर फूस के घर पलटा, कोई हताहत नहीं
एनएच 31 पर गुरुवार अहले सुबह महावीर मंदिर के समीप हुई दुर्घटना
कुरसेला. एनएच 31 पर गुरुवार अहले सुबह महावीर मंदिर के समीप बालू लदा कंटेनर ट्रक पेड़ से टकरा कर किनारे फूस के घर के उपर पलटी खा गया. पेड़ से ट्रक के टकराने से जोरदार आवाज हुई. ट्रक पर लदा बालू दूर तक बिखर गया. दुर्घटना में किसी के हताहत नहीं होने की जानकारी है. घटना अहले सुबह चार बजे के करीब का बताया गया. बताया गया कि ट्रक का चालक व उपचालक को मामूली रुप से चोट और जख्म पहुंचा था. घटना के बाद चालक और उपचालक फरार हो गया. संयोगवश जिस बासा के फूंस के घर पर ट्रक पलटा था. उस बासा के घर में कोई नहीं था. अन्यथा ट्रक का पलटना बड़ी दुर्घटना घटित कर जाता. ट्रक के पलटने के स्थिति को देखने वाले को भय से सिहरन दौड़ जाती थी. समझा जाता है कि ट्रक को पेड़ से टकरा कर नहीं रुकने पर समीप के दुसरा बासा पलटी ट्रक के चपेट में आकर रौंदा जा सकता था. जिसमें जान माल की बड़ी क्षति हो सकती थी. सड़क किनारे ट्रक का करारा टक्कर लगने से पेड़ का मोटा तना टूट कर अलग हो गया. अगर पेड़ नहीं होता तो किनारे के अन्य बासा पलटे ट्रक के चपेट में आ सकता था. बासा नगर पंचायत कुरसेला बस्ती का बताया गया. संयोग से बासा मालिक का वृद्ध मां उस रात बासा के घर में नहीं सोयी थी. अन्यथा ट्रक पलटने की घटना बड़ी दुर्घटना घटित कर जाती. जानकारी अनुसार ट्रक भागलपुर की ओर से कुरसेला के तरफ आ रही थी. दुर्घटना ग्रस्त ट्रक में बीआर 11जीई 8248 का नम्बर अंकित था. महावीर मंदिर से तकरीबन एक किमी दूरी के बीच एनएच 31 किनारे के भाग में स्थानीय लोग बासा बना कर पशु और सुखा चारा रखने का कार्य करते हैं. जिस पर असुरक्षा का खतरा बना रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है