साल का सबसे गर्म दिन रहा मंगलवार, पारा 41 डिग्री पर पहुंचा

41 डिग्री तक पहुंचा पारा

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 10:42 PM

चिलचिलाती धूप ने मंगलवार को भी लोगो के पसीने उतार दिया. गर्मी कुछ इस कदर रही कि पूरे दिन लोग हांफते रहे. मंगलवार को सूर्य की तपिश का कहर कुछ ऐसा रहा कि आसमान से आग बरसा रहा हो. फिलहाल गर्मी के तेवर में आगे कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. यहां तक की मंगलवार का दिन अधिकतम तापमान में अब तक के रिकॉर्ड तोड़ दिया है. झुलसा रही गर्मी से लोग पूरा निढाल हो रहे है. मंगलवार को उच्चतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जबकि नियुनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. पिछले सप्ताह भर से उच्चतम तापमान 37 से 40 डिग्री के आसपास ही मापा जा रहा है. लेकिन मंगलवार को अधिकतम तापमान सीधे 41 डिग्री सेल्सियस रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सूर्य के तेवर से लोगों के पसीने सूखने का नाम नहीं ले रहे थे. शाम के बाद सूर्य की किरणों में नमी आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. लेकिन तेज हवा का झोंका चलने से पूरा गर्म हवा का झोंका का अनुभव होता रहा. इस प्रचंड गर्मी से हर कोई राहत पाने के लिए कई तरीके भी अपना रहे है. कम से कम दो बार स्नान कर गर्मी से राहत पाने के लिए कूलर, पंखा, एसी के सामने बैठ कर गर्मी से निजात पाने में लोग लगे हुए रहे. जबकि इस बढ़ते गर्मी में बिजली के काटे जाने पर लोगों की और बेचैनी बढ़ा रही है. घर पर रहने पर गर्मी से राहत के लिए एकमात्र सहारा बिजली ही है. लेकिन यह भी रह रह कर शहरी क्षेत्र के कई क्षेत्र में बिजली काटना गर्म मौसम में और लोगो को सता रही है. बाहर धूप की तपिश से लोग परेशान हो ही रहे हैं तो घर में बिजली के न रहने से और व्याकुल हो उठते हैं. गर्मी का पारा कुछ इस कदर रहा की घर में लगे पंखे, कूलर भी ठीक तरीके ठंडक पहुचाने में नाकाम हो रहे थे. बढ़ती गर्मी के कारण स्कूली बच्चों को हो रही है सबसे ज्यादा परेशानी चिलचिलाती धूप, बढ़ती गर्मी पूरी तरह से हीट वेव का मौसम चल रहा है. ऐसे में खास करके छोटे-छोटे स्कूली बच्चे सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं. सरकारी स्कूल में गर्मी को देखते हुए 15 अप्रैल से 15 मई तक छुट्टी दे दी गई है. लेकिन प्राइवेट स्कूलों में गर्मी को लेकर अभी तक कोई फैसला लेता हुआ नजर नहीं आ रहा. जिस कारण से खास करके स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे इस तपती गर्मी में सबसे ज्यादा व्याकुल हो रहे हैं. इस की गर्मी के कारण अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजना नहीं चाह रहे लेकिन प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के एब्सेंट के कारण पेनल्टी के कारण अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए मजबूर है. हालांकि कुछ स्कूलों में बढ़ती गर्मी को देखते हुए स्कूल संचालन समय में बदलाव किए गए हैं. जो सुबह 7:00 बजे से 11 व 12 बजे तक ही स्कूल संचालन हो रहा है. लेकिन कई स्कूल ऐसे भी है जो दोपहर के 2:00 बजे तक स्कूल का संचालन कर रहे हैं. ऐसे में जब स्कूल में छुट्टी होती है. तभी इस चिलचिलाती धूप में इसका असर सीधे बच्चों के स्वास्थ्य पर रहा है.

Next Article

Exit mobile version