22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन

त्योहार को लेकर रेलवे ने लिया निर्णय

कटिहार. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए आगामी त्योहारी सीजन के दौरान दो अतिरिक्त जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है. उक्त बात की जानकारी एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल- जोगबनी- आनंद विहार टर्मिनल के बीच तीन-तीन फेरों और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- अगरतला- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच दो-दो फेरों के लिए दोनों दिशाओं में वाया कटिहार होकर चलेंगी. स्पेशल ट्रेन संख्या 04010 आनंद विहार टर्मिनल- जोगबनी स्पेशल 29 अक्तूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से 23:45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन जोगबनी 05:20 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04009 जोगबनी- आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 31 अक्तूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को जोगबनी से 09:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन आनंद विहार टर्मिनल 16:05 बजे पहुंचेगी. अपनी दोनों ओर की यात्रा के दौरान यह ट्रेन गाजियाबाद, बरेली कैंट, गोंडा जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, सीवान जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया जंक्शन, कटिहार जंक्शन, अररिया कोर्ट और फारबिसगंज आदि होकर चलेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए इस विशेष ट्रेन में एक एसी, 2 टियर सह 3 टियर, सोलह स्लीपर श्रेणी और दो सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे. एक अन्य स्पेशल ट्रेन संख्या 01065 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- अगरतला 31 अक्तूबर और 07 नवंबर गुरुवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 11:05 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को अगरतला 1:10 बजे पहुंचेगी. अपनी वापसी दिशा में, स्पेशल ट्रेन संख्या 01066 अगरतला – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस 03 नवंबर और 10 नवंबर रविवार को अगरतला से 15:10 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल 08:25 बजे पहुंचेगी. अपनी दोनों तरफ की यात्रा के दौरान यह स्पेशल ट्रेन बदरपुर, गुवाहाटी, रंगिया, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, पाटलिपुत्र, सतना, जबलपुर, खंडवा जं., भुसावल जं., इगतपुरी, कल्याण जं. होकर चलेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए इस स्पेशल ट्रेन में दो एसी 3-टियर और आठ स्लीपर क्लास और छह सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें