14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काढ़ागोला घाट पर माघ पूर्णिमा पर ढाई लाख श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

काढ़ागोला घाट पर माघ पूर्णिमा पर ढाई लाख श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

– काढागोला स्टेशन पर ट्रेन से हजारों श्रद्धालु पहुंचे गंगा स्नान करने श्रद्धालुओं की भीड़ से लगा रहा हर तरफ जाम बरारी काढागोला घाट पर माघ पूर्णिमा गंगा स्नान के लिए एतिहासिक पल देखने को मिला. काढागोला रेलवे स्टेशन से हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान को पैदल एवं टोटो की सवारी कर पहुंचे. हजारों की संख्या में बाइक, ट्रैक्टर, ऑटो, टोटो, कार, मिनी ट्रक पर सवार होकर मंगलवार की रात्री से ही श्रद्धालु काढ़ागोला घाट पहुंचकर वाहन पार्किंग कर पवित्र गंगा नदी पैदल डेढ़ किमी जाकर सुव्यवस्थित गंगा किनारे स्नान ध्यान में जुट रहे. पूर्णिया के रमिता देवी बताती हैं कि काफी अच्छी व्यवस्था एवं स्नान घाट पर कोई खतरा नहीं था. फारबीसगंज के नरेन्द्र प्रसाद परिवार संग आये गंगा स्नान में काफी सुन्दर गंगा स्नान स्थल देखकर खुश दिखे. कहा कि थोड़ा पैदल चलना पड़ा. लेकिन स्नान पवित हुआ. काढागोला गंगा स्नान घाट पर प्रशासनिक कार्यालय में उदघोषक यंत्र से घाट लेसी संजय यादव प्रशासनिक व्यवस्था का हवाला देकर स्नान के लिए चिन्हित बेरिकेटिंग के अन्दर स्नान करने की चेतावनी देते रहे. एसडीआरएफ की टीम बोट से गंगा नदी में गस्ती करते हुए लोगों को बेरिकेटिंग के अन्दर स्थान करने को हिदायत करते रहे. विधि व्यवस्था में सीओ मनीष कुमार, थानाध्यक्ष फुलेन्द्र कुमार, एसआई छोटू कुमार, दिवाकर सरकार सहित पुलिस अधिकारी गंगा स्नान स्थल से गंगा दार्जलिंग सड़क उचला चौक, शहीद भगत सिंह चौक, वीर कुंवर सिंह चौक सिवाना, भगवती मंदिर बरारी, घुसकी एवं हुसैना रोड में लगातार चौकसी बनाए रखा. बरारी हाट से हीं सिवाना घुसकी हुसैना ईंट भट्ठा होकर काढ़ागोला घाट जाने एवं गाड़ी पार्किंग शंकर बांध एवं उचला सदर टोला में किया. गंगा भीड को नियंत्रण करने के लिए सोती मोड़ शंकर बांध एवं उचला भण्डारतल मोड़ शंकर बांध पर बेरियर लगाकर अधिकारी व बल की व्यवस्था थी. स्नान के बाद मेला में भीड उमड़ती गयी. दो घंटा तक आधा किलो मीटर गंगा दार्जलिंग सड़क पर जाम की समस्या बनी रही. जिसे सीओ, एसएचओ पुलिस बल ने जाम को समाप्त कर श्रद्धालुओं को गंतव्य स्थान के लिए आगे बढ़ाते रहे. मन्नते पूरी होने पर गंगा में दर्जनों श्रद्धालु पूजा पाठ करा खस्सी (पाठा ) गंगा मईया की भेंट में गंगा में लुटाते हैं. प्रसाद के तौर लूटने एवं मेला मालिक उसे रखते हैं. गंगा स्नान देर संध्या तक चलता रहा. प्रशासन की चौकसी बनी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें