13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1170 लीटर प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप के साथ दो गिरफ्तार

डाक पार्सल वैन से पटना से लेकर अररिया जा रहा था, पकड़ा गया

राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर मुसापुर चौक के निकट से कोढ़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डाक पार्षल वाहन से 1170 लीटर कोडीन कफ सिरप के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है. जानकारी के मुताबिक कुरसेला- पूर्णिया नेशनल हाईवे 31 पथ पर मूसापुर चौक के समीप सूचना के आधार पर कोढ़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 1170 लीटर प्रतिबंधित कोडिंग कफ सिरप को डाक पार्सल वाहन सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में नव पद स्थापित थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भारी संख्या मे डाक पार्सल वाहन के माध्यम से प्रतिबंधित कोडिन सिरप ले जाया जा रहा है. टीम गठित कर मूसापुर चौक के नजदीक डाक पार्सल वाहन को रोक कर जांच किया गया तो उसमें भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन सिरप पाया गया. कोडीन सिरप बरामद होते ही वाहन मालिक मुकेश कुमार उम्र 31 वर्ष ग्राम मोहनपुर, थाना राघोपुर, जिला वैशाली व चालक सतीश कुमार उम्र 24 वर्ष ग्राम पोहियार बुजूर, थाना सहदोई जिला वैशाली को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार दोनों व्यक्ति से पुलिसिया पूछताछ की गयी. पुलिसिया पूछताछ के दौरान बताया कि पटना से हम लोग कोडीन लोड करके चले थे और अररिया मे प्रतिबंधित कोडीन सिरप डिलीवर करना था. पुलिस वाहन चालक व प्रतिबंधित कफ सिरप के मलिक का पता लगाने में जुटी हुई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही वाहन चालक के बयान पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें