20 लीटर देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार
छापामारी में मलनिया गांव से गिरफ्तारी
कुरसेला. थाना पुलिस ने स्वान दस्ता पूर्णिया के साथ संयुक्त छापामारी में मलनिया गांव से बीस लीटर देसी शराब के साथ तस्करी के दो आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने स्वान दस्ता के सहयोग से मलेनियां गांव में छापामारी कर बीस लीटर देसी शराब के साथ टुनटुन मंडल व गोविंद मंडल को गिरफ्तार किया है. तस्करी के दोनों आरोपित कुरसेला बस्ती का निवासी बताया गया है. पुलिस ने मामले में कांड अंकित कर तस्करी के आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए अग्रिम कार्रवाई में जुटी थी.