कोढ़ा कोढ़ा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की एक बाइक के साथ दो आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि एनएच 31 पथ पर मूसापुर चौक के समीप पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन जांच के क्रम में एक बाइक को रोका गया. बाइक चालक से बाइक की कागजात की मांग की गयी तो वह बाइक से संबंधित किसी प्रकार की कागजात नहीं दिखाये. उन्होंने बताया कि बाइक चोरी की है. तब जाकर बाइक को जब्त कर दोनों चोर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार दोनों आरोपित मैनूल व अब्दुल सुभान, दोनों ग्राम चंदवा, वार्ड संख्या 11, थाना रौतारा, कटिहार निवासी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कटिहार जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है