24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप -बाइक की टक्कर में दो भाइयों की मौत

एनएच 31 पर विषहरी स्थान के समीप हुई दुर्घटना

कुरसेला. एनएच 31 पर मंगलवार दोपहर विषहरी स्थान के समीप पिकअप बाइक टक्कर में दो भाइयों की मौत हो गयी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे के शिकार तीनों घायलों को पुलिस ने उपचार के लिए सीएचसी समेली पहुंचाया. सीएचसी समेली में गंभीर रूप से घायल दोनों बाइक सवार ने उपचार क्रम में दम तोड़ दिया. मृतकों में कमलदेव महतो (55) व शंकर महतो (58) पिता दोनों स्व जगदेव महतो पूर्णिया जिला के रानीपतरा थाना क्षेत्र के मजहुआ गांव का निवासी था. रिश्ते में दोनों मृतक भाई था. घायल पिकअप चालक देवेंद्र पासवान पटना का निवासी बताया गया है. घायल पिकअप चालक खतरे से बाहर था. जानकारी अनुसार बाइक सवार भागलपुर जा रहा था. जबकि पिकअप पूर्णिया की तरफ जा रहा था. पिकअप पर पलंग का फर्नीचर लदा था. बाइक में टक्कर मारने के बाद पिकअप पेड़ में जा टकराया. पुलिस ने शव को थाना लाकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम में कटिहार भेज दिया. दुर्घटना ग्रस्त वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया. बाइक सवार दोनों भाई मजहुआ गांव से भागलपुर पुत्री के लिए लड़का देखने जा रहा था. दुर्भाग्यवश बाइक सवार दोनों भाई की मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक परिवारों को फोन से घटना का जानकारी दिया. विषहरी स्थान का आसपास का सड़क क्षेत्र दुर्घटना के डेंजर जोन में आता है.

भूमि विवाद में देर रात्रि को अपराधियों ने की फाइरिंग, मामला थाना पहुंचा

मनसाही. अंचल क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के धनपाड़ा गांव में सोमवार की देर रात्रि अज्ञात अपराधियों ने भाग्यवती देवी के घर पर दर्जनों अज्ञात अपराधियों ने हवाई फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर भाग्यवती देवी ने आवेदन देते हुए कहा है कि उनके पड़ोस के ही संजय मंडल पिता सीताराम मंडल से पिछले कई वर्ष से लगातार जमीन विवाद चल आ रहा है. जिसको लेकर संजय मंडल ने कई बार बाहर से अपराधी को बुलाकर मारपीट वह गाली-गलौज के साथ अन्य घटना को अंजाम देने का प्रयास कराने का आरोप लगाया है. इसी बीच बीते देर रात सोमवार को संजय मंडल के कहने पर गायत्री देवी के घर पर चार राउंड कर हवाई फायरिंग का मामला आवेदन में कहा है कि साथ ही गांव के अमित कुमार ठाकुर एवं उनके छोटे भाई सुमन कुमार ठाकुर को लेकर लेकर विवाद गंभीर होने का आरोप लगाया है. घटना को लेकर प्राणपुर पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें