13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलने के दौरान तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत

थाना क्षेत्र के पहलागढ़ पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी 13 वर्षीय अंशु कुमार व उत्तम साह का नौ वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार की मौत तालाब में डूबने से हो गयी.

कदवा. थाना क्षेत्र के पहलागढ़ पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी 13 वर्षीय अंशु कुमार व उत्तम साह का नौ वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे खेलते-खलते एल उच्च विद्यालय के सामने तालाब में चला गया. जहां पैर फिसलने दोनों बच्चे तालाब के दलदल में फंसने से दोनों बच्चे गहरे पानी में डूब गये. दोनों बच्चों को तालाब में जाता देखकर स्थानीय लोगों द्वारा बच्चों को दलदल से बाहर निकालने का प्रयास किया गया. जब तक बच्चों को पानी से बाहर निकाला जाता तब तक दोनों बच्चे काफी पानी पीकर बेहोश हो चुके थे. आनन- फानन में ग्रामीणों व परिजनों के सहयोग से दोनों बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया गया. जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक रविन्द्र कुमार ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर पूर्व प्रमुख रवि साह, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना पासवान व अन्य ग्रामीणों ने कदवा पुलिस को दी. सूचना पर कदवा पुलिस के एसआई गोपाल कुमार, रूपेश कुमार ने अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. दोनों शवों का अंत्यपरीक्षण कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है. सुबह पोस्टमार्टम कराया जायेगा. एक साथ दो बच्चों के डूबकर मरने से पूरे सोनैली में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों के ऊपर दुख का पहाड़ ही टूट गया है. बताते चले कि आजमनगर थाना क्षेत्र के सालमारी हटिया निवासी 13 वर्षीय अंशु कुमार के माता पिता का एक वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी है. माता पिता के मरने के बाद अंशु अपनी नानी मसोमात मंजू देवी के पास रहता था. वो अपने माता पिता का एकलौती संतान थी. आज उस घर का चिराग भी बूझ गया. वही नौ वर्षीय ऋषभ कुमार भी माता पिता का एक ही पुत्र था. उसकी एक बहन भी है. आज उसकी बहन पूजा कुमारी ने भी अपने इकलौते भाई को खो दिया है. पूजा का भी रो- रो कर बुरा हाल है. पूर्व प्रमुख रवि साह, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना पासवान, शंभु पोद्दार, समाजसेवी मिठ्ठू साह, बिपिन बिहारी साह आदि ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दिया तथा अनुमंडल पदाधिकारी से दोनों पीड़ित परिजनों को शीघ्र सहायता राशि देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें