ललियाही घाट में स्नान के दौरान दो बच्चे डूबे, दोनों लापता

कोढ़ा थाना क्षेत्र की पवई पंचायत के ललियाही किशोरगंज गांव के दो बच्चे फलका थाना क्षेत्र के ललियाही घाट में स्नान के दौरान डूब गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 6:27 PM

परिजनों में मचा कोहराम, एसडीआरएफ की टीम कल से करेगी खोजबीन, प्रतिनिधि, कोढ़ा. कोढ़ा थाना क्षेत्र की पवई पंचायत के ललियाही किशोरगंज गांव के दो बच्चे फलका थाना क्षेत्र के ललियाही घाट में स्नान के दौरान डूब गये. दोनों डूबे बच्चों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. दोनों बच्चे लापता है. दोनों बच्चों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. हालांकि, स्थानीय गोताखोर के सहयोग से नदी में डूबे बच्चे को खोजा जा रहा है. समाचार प्रेषण तक नदी के ललियाही घाट में डूबे दोनों बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी मिलते ही फलका थानाध्यक्ष सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते सीओ कोढ़ा को घटना की जानकारी दी. जानकारी प्राप्त होते ही सीओ अंजू कुमारी राजस्व कर्मचारी को भेज एसडीआरएफ की टीम को भी जानकारी दी. सीओ ने बताया कि जल्द ही एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच रही है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को कोढ़ा थाना क्षेत्र के उमेश यादव का पुत्र विशाल कुमार उम्र 13 वर्ष एवं रामचरण यादव का नाती सौरभ कुमार उम्र 17 वर्ष दोनों बच्चे खेलते-खेलते नदी में स्नान को चले गये. स्नान के दौरान उनका पैर गहरे पानी में फिसल गया. वे पानी में डूब गये. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से डूबे दोनों बच्चे को खोजा जा रहा है. कहीं कोई पता नहीं चल पाया है. देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले में फलका थाना की अपर थानाध्यक्ष शदाब आलम ने बताया कि नदी में डूबे दोनों बच्चों का खोजबीन स्थानीय गोताखोरों के द्वारा किया जा रहा है. एसडीआरएफ की टीम को भी सूचना दी गयी है. एसडीआरएफ टीम के आने के बाद नदी में डूबे बच्चों को खोजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version