ऑटोमेटिक पिस्टल, रिवाल्वर व 47 कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में थे दोनों अपराधी, पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
कटिहार. सहायक थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, दो मैगजीन, 47 जिंदा कारतूस एवं तीन मोबाइल के साथ दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ वन अभिजीत सिंह ने सोमवार की शाम प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि टीवी टावर स्थित मुहल्ले में सोनू झा अपने नव निर्मित मकान के पास एक अन्य साथी की साथ हथियार का भय दिखाकर आसपास के लोगों को डरा-धमका रहा है. किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में है. उक्त सूचना के आधार पर पुलिस कप्तान ने थोड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिये. नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया. गठित टीम के डीआइ शाखा पुलिस के मदद से कार्रवाई करते हुए टीवी टावर स्थित सोनू झा के नवनिर्मित मकान के पास छापेमारी की. इस दौरान सोनू झा उर्फ मनीष आनंद पिता अवधेश झा, ऑफिसर्स कॉलोनी थाना सहायक को उसके एक अन्य साथी अंशु झा पिता स्व मदन कुमार झा, मैथिल टोला निवासी को एक ऑटोमेटिक पिस्टल, एक रिवाल्वर, दो मैगजीन, 47 जिंदा कारतूस व तीन मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में सहायक थाना में कांड दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी है. सोनू झा के विरुद्ध तकरीबन 14 आपराधिक मामले हैं दर्ज एसडीपीओ ने बताया कि सोनू झा द्वारा चार जून को टीवी टावर स्थित रविरंजन कुमार सिंह (अधिवक्ता) को भी अपने साथियों के साथ पूर्व के भूमि विवाद को लेकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. जिस संबंध में सहायक थाना कांड संख्या-355/24 दर्ज किया गया है. उक्त कांड में भी ये वांछित है. इसके अलावा जिला के अलावे सीमावर्ती जिला के थाना में भी दर्जनों कांड अंकित है. नगर (सहायक) थाना कांड संख्या-428/15 धारा-25 (1-बी)ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट, नगर (सहायक) थाना कांड संख्या-751/16 धारा-25(1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट, नगर (सहायक) थाना कांड संख्या-166/17 धारा-25 (1-बी)ए/26 आर्म्स एक्ट. नगर (सहायक) थाना कांड संख्या-30/18 धारा-341/323/385/387/504506 भादवि एससी एसटी एक्ट, नगर (सहायक) थाना कांड संख्या-101/18 धारा-341/323/385/386/ 504 /506 भादवि एवं एससी एसटी एक्ट. नगर थाना कांड संख्या-69/19 धारा-25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट, नगर थाना कांड संख्या-316/19 धारा-341/323/324/379/504/506/34 भादवि, एससी/एसटी थाना कांड संख्या-25/19 धारा-341/323/354बी/504/506 भादवि एवं 3(1) एससी एसटी एक्ट के कांड दर्द है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है