दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम आज, तैयारी पूरी
दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम आज, तैयारी पूरी
– तीस स्टॉल को अलग-अलग पदाधिकारियों को जिम्मेवारी कटिहार संयुक्त कृषि भवन परिसर में सोमवार से दो दिवसीय 10-11 फरवरी को किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा मिथिलेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर अलग-अलग पदाधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेवारी दी गयी है. किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी के दौरान तीस स्टॉल लगाया जाना है. प्रदर्शनी के दौरान मंच, पंडाल एवं स्टॉल के निर्माण सम्बंधित कार्य की देखरेख उपपरियोजना निदेशक आत्मा के शशिकांत झा करेंगे. जबकि स्टॉल संख्या एक से पन्द्रह तक के नियंत्री पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कटिहार रंजीत कुमार झा की प्रतिनियुक्ति की गयी है. स्टॉल संख्या 16 से 30 तक के नियंत्री पदाधिकारी के रूप में कौशीन अख्तर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बारसोई एवं सम्पूर्ण मेला के सफल संचालन के लिए सहायक निदेशक शष्य प्रक्षेत्र कटिहार सुदामा ठाकुर को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही दो दिवसीय 10-11 फरवरी को आयोजित किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी के दौरान सभी स्टॉल पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिसमें स्टॉल पर अलग-अलग प्रखंडों के कृषि कर्मचारियों को दस बजे अपने आवंटित स्टॉल पर उपस्थित होकर प्रदर्शनी में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. 30 व 35 स्टॉल के भेग में असमंजस्य में कर्मचारी ———————————————————- संयुक्त कृषि भवन परिसर में आयोजित दो दिवसीय 10-11 फरवरी को किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी में लगाये जाने वाले स्टॉल को ले भिन्नता से कर्मचारियों में पेशोपेश की स्थिति बरकरार है. कई कर्मचारियों की माने तो सात फरवरी को जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा मिथिलेश कुमार द्वारा जारी पत्र में कुल तीस स्टॉल लगाये जाने को निर्देश दिया गया है. स्टॉल संख्या एक से पन्द्रह तक के नियंत्री पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कटिहार रंजीत कुमार झा की प्रतिनियुक्ति की गयी है. स्टॉल संख्या 16 से 30 तक के नियंत्री पदाधिकारी के रूप में मो कौशीन अख्तर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बारसोई को जिम्मेवारी दी गयी है. जबकि उपपरियोजना निदेशक आत्मा शशिकांत झा द्वारा 9 फरवरी को देर शाम जारी प्रेस रीलिज में कुल 35 स्टॉल किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी में लगाये जाने की बात कही गयी है. इससे उनलोगों के बीच असमंजस्य की स्थिति बरकरार है. जिसमें बताया गया है कि दो दिवसीय किसान मेला सह प्रदर्शनी में फल, फूल सब्जी प्रदर्शन के दौरान प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सभी प्रदार्थ के लिए दिया जायेगा. मेला में 35 स्टॉल लगाये जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है