12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HIV Discrimination Awareness: एचआईवी पीड़ितों से भेदभाव पर सख्त कार्रवाई! कटिहार में जागरूकता कार्यशाला में सिविल सर्जन का बड़ा संदेश

HIV Discrimination Awareness: बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के निर्देशानुसार जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के द्वारा जिला के नेटवर्क सदस्यों के साथ क्षमता वर्धन के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

HIV Discrimination Awareness: बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के निर्देशानुसार जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई के द्वारा जिला के नेटवर्क सदस्यों के साथ क्षमता वर्धन के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. शहर के दौलत राम चौक स्थित निजी एक होटल के सभागार में कार्यशाला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह, संचारी रोग प्राधिकारी डॉ अशरफ रिजवी, जिला विधिक सेवा के देवेंद्र कुमार झा, डीपीएम भगवान प्रसाद वर्मा, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति से असिस्टेंट डायरेक्टर सरिता कुमारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिला एड्स बचाव शोनीक प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यशाला में उपस्थित नेटवर्क के सभी सदस्य को बिना किसी भेदभाव के विभिन्न योजनाओं से जोड़े जाने पर बल दिया गया.

HIV Discrimination Awareness: सिविल सर्जन का बयान

सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि एचआईवी पीड़ित से किसी प्रकार का भेदभाव करना कानूनन अपराध है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधि अधिवक्ता ने अपने प्रशिक्षण के दौरान एचआईवी एवं एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण अधिनियम 2017 के विषय पर राज्य में लागू सभी अधिकारों एवं दंड संबंधित प्रावधानों को विस्तार से समझाया. सभी वंचित वर्ग के लोगों को सभी न्यायिक प्रक्रिया निशुल्क उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जतायी. उन्होंने कहा कि व्यथित व्यक्ति अपनी बातों या समस्याओं को सीधे विधिक सेवा प्राधिकार अथवा जिला स्तरीय नेटवर्क या जिला स्तर पर गठित जिला एक बचाव एवं नियंत्रण निकाय सदर अस्पताल के कार्यालय के समक्ष रख सकते हैं. जहां से आपकी समस्याओं का समाधान एवं निराकरण त्वरित की जायेगी. कार्यशाला में परवरिश योजना एवं एक शताब्दी योजना के बारे में विस्तृत रूप से सभी को जानकारी दी गयी.

HIV Discrimination Awareness: बिहार सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं

बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बिहार राज्य एक नियंत्रण से आई असिस्टेंट डायरेक्टर सरिता कुमारी ने विस्तृत रूप से बताया. जिला कार्यक्रम प्रबंधक शोनिक प्रकाश ने एचआईवी एवं एड्स के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. सरकार के द्वारा उपलब्ध सेवाओं के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें