शादी समारोह में डीजे पलटने से दबकर दो की मौत शादी की खुशियां मातम में हुई तब्दील मृतक शादी समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचे थे कोढ़ा कोढ़ा थाना के महिनाथपुर पंचायत की बलधीम्मा गांव में रविवार को शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे दो लोगों की डीजे वाहन के पलटने से मौके पर ही मौत हो गयी. घटना में दो से तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार चंपानगर मसुरिया निवासी जगन ऋषि 27 वर्ष और बलधीम्मा गांव निवासी अर्जुन ऋषि 46 वर्ष अपने परिजनों के साथ बलधीम्मा निवासी मंगलु कुमार की शादी में शरीक होने आये थे. शादी की रस्मों के दौरान गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर बहालिया स्थान पर डीजे वाहन के साथ पूजा के लिए निकले सभी लोग जश्न में डूबे थे. इसी बीच अचानक डीजे वाहन रिवर्स (पीछे की ओर) चलने लगा और कुछ दूर जाने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने गड्ढे में पलट गया. हादसे में अर्जुन ऋषि और जगन ऋषि वाहन की चपेट में आ गये. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. करीब 2 से 3 बच्चे भी घायल हो गये. घायल बच्चों को लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. मृतक अर्जुन ऋषि को तीन बेटा है. जबकि जगन ऋषि के चार बच्चे हैं. तीन बेटे और एक बेटी. इस हादसे ने उनके परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अर्जुन ऋषि की पत्नी सुनीता देवी और जगन ऋषि की पत्नी यसोदा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मंगलु कुमार की बारात निकलने वाली थी उसका रिश्ते में जीजा लगता था. घटना के बाद डीजे वाहन चालक मौके से फरार हो गया. लोगों के अनुसार वाहन धीरेंद्र नामक व्यक्ति का है. कोढ़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है. गांव में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है. ताकि स्थिति सामान्य बनी रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

