17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदवा में बाढ़ के पानी में डूबने से अलग-अलग जगह दो की मौत

दो लोगों की मौत होने से क्षेत्र मातम

कदवा. थाना क्षेत्र में दो लोगों की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, परभेली पंचायत के सररिया ग्राम निवासी सबूर 55 वर्ष, पिता स्व छेदी के बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. जबकि राजेंद्र केवट उम्र 60 वर्ष, पिता स्व बुद्धू केवट, ग्राम मरंगी, थाना डंडखोरा निवासी की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि राजेन्द्र केवट अपने किसी रिश्तेदार के घर कामरु गांव आये था. जहां बाढ़ के पानी में डूबने से उनकी मौत हो यी. ग्रामीणों की सूचना पर कदवा पुलिस घटनास्थल पर जाकर शव को अपने कब्जे में कर लिया. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरा कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया गया है.

बाढ़ के पानी में डूब कर बालक लापता, खोजबीन में जुटे गोताखोर

बलिया बेलौन. ग्राम पंचायत रिजवानपुर के वार्ड सात रतनपुर निवासी शादाब सात वर्ष, पिता गोलाम यजदानी महानंदा के पानी में डूब कर लापता हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा छानबीन करने के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है. समाचार लिखे जाने तक बालक का कुछ पता नहीं चला है. मुखिया तहमीद सद्दाम ने बताया कि घर के चारों ओर बाढ़ का पानी से घिरा है. पांव फिसल जाने के बाद वह गहरे पानी में चला गया. काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला है. घटना की सूचना पर जिला परिषद मुनतसीर अहमद, मुखिया तहमीद सद्दाम, पूर्व मुखिया साकिर आलम, छोटा साकिर ने घटना पर शोक जताते हुए परिजनों को दिलासा दिलाया. मां चारून का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पाकर बलिया बेलौन थाना अध्यक्ष दिलशाद खान घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति से अवगत हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें