सीएम के आगमन को लेकर गोगाबील झील में दो हैलीपेड बनाये गये
सीएम के आगमन को लेकर गोगाबील झील में दो हैलीपेड बनाये गये
मनिहारी सीएम नीतीश कुमार के गोगाबील झील आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है. 29 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार गोगाबील झील पहुंच रहे है. जिला प्रशासन की ओर से दो हैलीपेड बनाए गये है. सीएम के विशेष सुरक्षा कर्मी गोगाबील झील पहुंचे है. सीएम विशेष सुरक्षा कर्मी ने हैलीपेड व गोगाबील के आसपास जांच मेटल डिटेक्टर से किये. मनिहारी एसडीएम कुमार सिद्धार्थ व एसडीपीओ मनोज कुमार गोगाबील झील में कैंप किये हुए है.भूमिसुधार उपसमाहर्ता अशोक कुमार, मनिहारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद, पुलिस अंचल निरीक्षक रामचंद्र मंडल, आपूर्ति पदाधिकारी राजबाला आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है