गैस सिलिंडर से लगी भीषण आग, दो घर व चार दुकाने जली
चाय नास्ते की दुकान में गैस सिलिंडर लिक होने की वजह से लगी आग
कोढ़ा प्रखंड के राजवाड़ा पंचायत के वार्ड संख्या 12 चांपी गांव मदरसा चौक स्थित चाय नास्ते की दुकान में गैस सिलिंडर लिक हो जाने से भीषण आग लग गयी. इसमें चार दुकान सहित दो घर जलकर राख हो गया. राजस्व कर्मचारी संजीव कुमार ने बताया कि मनवरा खातुन व जोरिना खातुन की चाय नास्ते की दुकान व यासीन व मुजफ्फर की किराना की दुकान सहित अलियारा खातुन पति एमामूल हक, मुरसैद पिता तमीजुद्दीन दोनों का घर जलकर राख हो गया है. घटना को लेकर गांव में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त है. लोगों ने स्पष्ट तौर पर बताया कि चाय नाश्ते की दुकान में लगे सिलेंडर लीक हो जाने के कारण अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते दो घर सहित चार दुकान जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड टीम को दी गयी. मौके पर घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड टीम पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर किसी तरह काबू पाया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता. तब तक आग ने दो घर सहित चार दुकान को जलाकर राख कर दिया. अगलगी की घटना में लाखों का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. घटना को लेकर राजस्व कर्मचारी संजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए स्थल का जायजा लिया. बताया पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर घटना को लेकर पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है.