कटिहार. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन सड़क के मखदुमपुर गांव के पास बाइक व खुदरा डीजल बेचने वाले ऑटो के बीच हुई आमने-सामने टक्कर में दोनों ही गाड़ी पर सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त करते हुए थाना लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है