कोढ़ा के गोंदवाड़ा में भीषण सड़क दुर्घटना में दो की मौत, सात गंभीर रूप से जख्मी

सभी मृतक व घायल रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी के रहनेवाले

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 11:51 PM

कोढ़ा (कटिहार). एनएच पर गोंदवारा टाटा शोरूम के निकट सोमवार की रात करीब अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही ऑटो पर सवार दो व्यक्ति की मौत हो गयी. सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी कोढ़ा थाना पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी मिलते ही कोढ़ा थाना अध्यक्ष सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे व घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. दोनों मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल भेजा गया. जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात्रि करीब नौ बजे एनएच 31 पथ पर थाना क्षेत्र के गोंदवारा टाटा शोरूम के निकट पूर्णिया की तरफ से ऑटो आ रही थी. विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक व ऑटो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो पर सवार सभी लोग इधर-उधर जा गिरे. मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गयी. मृतक सीटू सिंह व शंभू मंडल रंगरा थाना के मदरोनी निवासी हैं. घायलों में मदरौनी के ही दिनकर निषाद, अरविंद निषाद, रानू निषाद, विकास निषाद, शिव निषाद, बबलू मंडल व बखरी डुमर के शकिचन सिंह शामिल हैं. घायलों का कोढ़ा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए एनएच 31 जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे. जिस कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लग गई. स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं राजद के प्रखंड अध्यक्ष दीपक दास के समझाने-बुझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और जाम हटाया गया. बताया जाता है कि सभी व्यक्ति बेलोरी एफसीआई गोदाम से कार्य करके एक ही ऑटो पर सवार होकर अपने-अपने घर जा रहे थे कि गोंदवारा के समीप सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई एवं सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. थानाध्यक्ष नंदकिशोर सहनी ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है. घटना के बाद फरार ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version