दिल्ली में मजदूरी के दौरान निर्माणाधीन इमारत से गिरकर आबादपुर के दो मजदूरों की मौत

weeds

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 10:18 PM

आबादपुर. बारसोई प्रखंड के आबादपुर पंचायत स्थित मिस्त्री टोला ग्राम के दो प्रवासी मजदूर रिजाउल (27वर्ष) एवं नाजिम ( 29 वर्ष) की मौत दिल्ली के नोएडा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत से अचानक नीचे गिरने जाने से शुक्रवार की देर संध्या हो गयी. गौरतलब हो कि दोनों ही युवक अब से लगभग एक सप्ताह पूर्व जीविकोपार्जन के लिए दिल्ली स्थित नोएडा गए हुए थे. शुक्रवार की देर शाम जैसे ही उन दोनों के घरों में उक्त हादसे की खबर मिली तो परिवार पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. घटना की खबर सुनते ही माता पिता एवं पत्नी तथा परिवार के सभी सदस्य छाती पीट पीट कर रोने लगे. दोनों ही युवकों के घरों में जैसे कोहराम मच गया. बताते चलें कि दोनों ही युवक शादी शुदा हैं. दोनों ही युवक अपने अपने परिवार में अकेले कमाने वाले थे. इस संबंध में पंचायत के पंसस प्रतिनिधि काबुल एवं वार्ड सदस्य शहंशाह ने बताया कि मृतक रिजाउल एवं नाजिम शुक्रवार को दिल्ली स्थित नोएडा में मजदूरी कर रहे थे. वे लोग एक 20 मंजिला निर्माणाधीन इमारत में मजदूरी के कार्य में लगे हुए थे. वे लोग लिफ्ट से निर्माणाधीन सामग्री को नीचे से ऊपर ले जा रहे थे. इस दौरान लिफ्ट अचानक ही अनियंत्रित होकर ऊपर से नीचे आ गिरी. उस समय नाजिम एवं रिजाउल दोनों ही लिफ्ट में ही मौजूद थे. लिफ्ट के अचानक नीचे आ गिर जाने से दोनों ही युवक बुरी तरह से घायल व लहूलुहान हो गये. दोनों ही युवक गिरकर अचेत हो गए. मौके पर ही उन दोनों की दर्दनाक मौत हो गयी. गौरतलब हो कि मृतक दोनों ही युवक परिवार में अकेले कमाने वाले थे. उन दोनों की इस तरह से अचानक अकाल मौत हो जाने से परिवार के समक्ष कई तरह के आर्थिक संकट उत्पन्न हो गये हैं. मुखिया संघ अध्यक्ष बारसोई प्रखंड मोअज्जम हुसैन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आरजू अजीजी, पंसस प्रतिनिधि काबुल ने मृतक के आश्रितों को अविलंब उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version