प्रतिनिधि, कटिहार उत्पाद पुलिस ने मनिहारी थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला कर दो शराब तस्कर को 7.150 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. उत्पाद पुलिस की टीम ने मनिहारी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक बाइक पर सवार दो युवक को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर आरिफ पिता अजहर अली एवं फारूक आलम पिता हबीबुर रहमान दोनों भरतकॉल अमदाबाद को 7.150 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसकी बाइक जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार के विरुद्ध उत्पाद विभाग अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है