13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने महिला को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज लाया

समेली पोठिया थाना क्षेत्र के छोहार पंचायत में दो नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. महिला को कटिहार मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की संध्या लगभग 7:30 बजे छोहार पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी संजय चौधरी की 23 वर्षीय पुत्री रोशनी कुमारी घर के दरवाजे पर बैठी थी. अचानक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधी पहुंचकर रोशनी के गर्दन पर गोली मारकर चलते बने. चीख पुकार सुनकर परिवार के सदस्य सहित ग्रामीण इकट्ठा हो गये. आनन- फानन में इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां इलाज चल रहा है. इधर घटनास्थल पर पोठिया थाना से पीएसआई रामशंकर कुमार मामले की जांच में जुट चुके थे. घायल रोशनी कुमारी ने पुलिस के समक्ष अपने बयान में बताया है कि दस दिन पूर्व पूर्णिया जिला के टिका पट्टी थाना क्षेत्र के नगरी गांव के लहरा मंडल के पुत्र कार्तिक मंडल से प्रेम विवाह किया था,श. जिसको लेकर मेरी सास नाराज चल रही थी. सास किरण देवी पांच लाख की डिमांड कर रही थी. जिसको लेकर गोली मरवा देने की धमकी दी थी. जख्मी रोशनी कुमारी की पति कार्तिक मंडल बिहार पुलिस में कार्यरत है जो मुजफ्फरपुर में पदस्थापित है. मामले की जांच को लेकर अपर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार शर्मा, पीएसआई डोली कुमारी जांच में जुटे है. कहते हैं थानाध्यक्ष ————————- मामले को लेकर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि घटना की सभी मुख्य बिंदुओं की जांच की जा रही है. चौक चौराहे का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें