17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में डूबने से दो नाबालिग लड़कियों की मौत, एक युवक की स्थिति नाजुक

तालाब में नहाने गये थे तीनों

सहायक थाना क्षेत्र के रेलवे फिल्टर हाउस स्थित तालाब में डूबने से दो नाबालिग लड़कियों की मौत हो गयी. जबकि एक युवक की स्थिति नाजुक है. जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के भट्टा टोला निवासी अंजली कमारी 16 वर्ष पिता रवि कुमार व बेगूसराय निवासी काजल कुमारी 11 वर्ष के साथ दीपक बांस फोड़ रेलवे फुट ओवर ब्रिज समीप स्थित फिल्टर हाउस में पानी भंडारण को लेकर बने तालाब के पास भांग के काफी पौधे हैं. उन्हीं पौधों को लेने के लिए दीपक तीन लड़की व एक अन्य युवक के साथ रेलवे की दीवार पार कर फिल्टर हाउस के समीप भांग के पौधे को काट लिया. जब सभी वहां से चलने लगे तो अंजली व काजल शरीर नोचने की बात कही और फिल्टर हाउस स्थित तालाब में नहाने चली गयी. अस्पताल में इलाजरत दीपक की मानें तो उन दोनों को स्नान करने जाने से काफी रोका. यहां तक की कहा कि अंधेरा हो गया है, यहां मत स्नान करो, घर जाकर नहा लेना. लेकिन दीपक के लाख मना करने के बाद भी दोनों नाबालिग नहाने चली गयी, और वह डूबने लगी. यह देखकर दीपक उसे बचाने गया तो वह भी डूबने लगा. उसके बाद स्थानीय लोगों के मदद से उन तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों नाबालिग को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जबकि दीपक को भर्ती कराया गया. कुछ घंटे उपरांत जब उसे होश आया तो मृतक की पहचान हुई. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची तथा मृतक की पहचान कर उसके परिजनों को सूचित किया. इधर, सहायक थाना अध्यक्ष पंकज प्रताप ने बताया किया रेलवे फिल्टर हाउस स्थित तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो नाबालिग की मौत हो गयी, जबकि तीसरे की भी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. इलाज उपरांत उसके होश में आने के बाद मृतक नाबालिग की पहचान हुई है. पुलिस उसके परिजनों से संपर्क कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. दोनों नाबालिग की कैसे डूबने से मौत हुई है. यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें